पटना ब्यूरो। राजधानी पटना में हाल के दिनों में बढ़ते रोड एक्सीडेंट को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग ने गहरी चिंता जताई है। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सोमवार को परिवहन विभाग ने आवश्यक कदम उठाने का फैसला लिया है। अब परिवहन विभाग बुलेट मोटरसाइकिल और थार गाड़ी चलाने वाले लोगों को लेकर विशेष जांच अभियान चलाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के दिशा—निर्देश पर बड़े पैमाने पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने कई तरह के गाइडलाइन जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या से ज्यादा सड़क दुर्घटना मैं मौत होती है और यह वाकई में चिंताजनक है।

थार चालक ने साइकिल सवार को उड़ाया

दरअसल पिछले दिनों पटना के अटल पथ पर थार से भीषण दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस दुर्घटना में थार सवार ने जहां एक साइकिल सवार बुजुर्ग की ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं थार चलाने वाले युवक के कंधे से एक बड़ा सा लोहा का पाइप आर पार हो गया था। हालांकि उसकी जान तो बच गई लेकिन अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह तो एक मामला है पर, आए दिन राजधानी की सड़कों पर दुर्घटना में लोग जान गंवा रहे हैं।

साइलेंसर बदलवाने व बदलने वाले पर होगी कार्रवाई

वहीं परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बुलेट गाड़ी में साइलेंसर बदलने पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। विभाग ने फाइन करने के साथ ही बुलेट गाड़ी को भी जब्त कर लेने का फैसला किया है। परिवहन सचिव की मानें तो बुलेट में साइलेंसर बनाने वाले दुकानों को भी चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

रफ ड्राइविंग में रोजाना जा रही जान

उन्होंने दावा किया कि विभाग जल्द ही बड़े पैमाने पर यह जांच अभियान चलाएगा। परिवहन सचिव ने बताया कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का मुख्य मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। मालूम हो कि पटना के मरीन ड्राइव, अटल पथ समेत कई अन्य इलाकों में रफ ड्राइविंग की वजह से रोजाना हादसे होते हैं, ऐसे में विभाग के इस एक्शन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।