पटना (ब्यूरो)। 'जब सासों पर सवाल हो जाए तो आवाज उठाना लाजमी है। आखिर लोग समझें तो सही कि हरियाली घट रही है, धरा की सुंदरता क्षीण हो रही है तो अपना क्या दायित्व होना चाहिए? आज नहीं तो कल, यह हमारे अस्तित्व को चैलेंज करेगाÓ। यें बातें हेमंत नायक, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के स्टूडेंट ने कही। यह मौका रहा, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के फाउंडेशन डे के मौके पर उनके द्वारा पेश की गई बॉडी आर्ट थीम पर बने आर्ट वर्क 'सेफ ट्री, सेव लाइफ का। हेमंत नायक इस कॉलेज के पेटिंग डिपार्टमेंट के छात्र हैं। वे मूल रूप से उड़ीसा के कोरापुट जिले के रहने वाले हैं। इससे पहले स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने किया। साथ में बतौर विशिष्ट अतिथि पटना यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। जीके चौधरी उपस्थित रहे। साथ में महान कलाकार आनंदी प्रसाद बादल , डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ। अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

इंस्टालेशन में दिखा जिंदगी 360 डिग्री
कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र दीप मनोहर ने भी अपने इंस्टालेशन वर्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एक साथ कई प्रकार के इंस्टालेशन वर्क का डिस्पले किया। खास तौर पर चर्चा में रही जिंदगी 360 डिग्री अप्रोच में दिखाती हुई इनकी डिस्पले भी बहुत ही सुंदर तरीके से पेश किया गया। उन्होंने बताया कि जिंदगी में आदमी हमेशा ही भागदौड़ करता रहता है और एक मौका आता है जब वह पूर्ण रूप से सफल हो जाता है। इसे अलग-अलग चरणों में दिखाया गया है। वही, जिंदगी नाम से एक अन्य डिस्पले में मां- बाप की परेशानी को भी उकेरा गया। बताया कि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर लेते हैं तो मां-बाप अकेले हो जाते हैं। कोई देखने वाला उन्हें नहीं होता है।

दो हजार सीट का बनाया जाएगा आडिटोरियम
दो हजार सीट का आडिटोरियम बनाया जाएगा कला एवं शिल्प महाविद्यालय में। यह घोषणा मुख्य अतिथि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के उन्नयन के प्रति सरकार कृत संकल्प है और छात्रों की सुविधा को बढ़ाने के लिए कार्य पूर्व मेंं भी करती रही है और यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उच्च क्षमता का ऑडिटोरियम तैयार होने से छात्रों को बड़ी सुविधा होगी।

जल्द होगी एमएफए की पढ़ाई
वह दिन अब दूर नहीं जब यहां कॉलेज में मास्टर्स यानि एमएफए की पढ़ाई होगी। स्थापना दिवस के मौके पर यह बात भी प्रमुखता से उठाया गया। खुद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यहां इसकी पढ़ाई जल्द प्रारंभ हो इसके लिए मैं शिक्षा विभाग में अधिकारियों से बातचीत करूंगा। ताकि इसके लिए जो भी विभाग के स्तर पर औपचारिकताएं हैं, उसे पूरी की जाए। वहीं, कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। अजय पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र कला जगत में अपनी अच्छी पहचान रखते हैं और फाउंडेशन डे भी उनके कलात्मक कार्यों को बेहतर तरीके से डिस्पले करने का एक शानदार मौका होता है।

विभिन्न विभागों ने किया डिस्पले
फाउंडेशन डे के मौके पर 'जाइंट ट्रीÓ की थीम पर कला एवं शिल्प महाविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट ने शानदार डिस्पले प्रदर्शित किया। कुछ मार्डन आर्ट तो कुछ परंपरागत तरीके से बने पेंटिंग, आर्ट इंस्टालेशन, मूर्ति, फोटोग्राफी आदि का डिस्पले किया गया। इसमें संबंधित विभाग के छात्रों ने अपने आर्ट स्पिरिट को शानदार तरीके से डिस्पले किया। समारोह के बाद सभी के लिए सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया। फोटोग्राफी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मजहर इलाही ने कहा कि यह स्टूडेंट्स को अपने आर्ट वर्क दिखाने का एक शानदार मौका है।

निफ्ट के स्टूडेंट्स भी पहुंचे
इस मौके पर निफ्ट पटना की स्टूडेंट्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यहां के आर्ट वर्क को बड़े गौर से देखा और उन्हें जो कुछ अच्छा लगा उसके बारे में अपने दोस्तों के भी चर्चा की। निफ्ट स्टूडेंट चेतना ने बताया कि मुझे सेव ट्री, सेव लाइफ का कान्सेप्ट बेस्ट आर्ट वर्क बहुत पसंद आया। स्टूडेंट प्रार्थना रस्तोगी ने बताया कि मैटेरियल से बनाए गए आर्ट वर्क बहुत पसंद आया। साथ ही इंस्टालेशन वर्क भी लाजवाब रहा। प्रज्ञा ने बताया कि ऑयल पेंटिंग का डिस्पले बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि देवी काली की पेटिंग तो जबरदस्त है। ऐसा लग रहा है कि काली जी खुद विकराल रूप में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि वह फैशन कम्यूनिकेशन की छात्रा है और काफी अच्छा लग रहा है यहां का डिस्पले।