पटना (ब्यूरो)। स्वच्छ पटना सुंदर पटना को लेकर पटना नगर निगम की ओर से पटना कुछ चिन्हित स्थानों जैसे बोरिंग रोड चौराहा और डाकबंगला स्थिति मौर्य लोक कंपलेक्स में रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाया गया है। पटना को प्लास्टिक कचरे से मुक्त कराने के लिए नया प्रयास किया गया है.जिसे लोग खूब सराह रहे हैं। इस मशीन में प्रतिदिन यूज होने वाले कैरी बैग, प्लास्टिक के बोतल आदि को डालने के बाद लोगों को आकर्षित करने के लिए जोमैटो, स्विग्गी, पेटीएम के अलावे अन्य कई तरह के गिफ्ट कूपन मिल रहे हैं।

पटनाइट्स को मिल रहा है गिफ्ट कूपन
प्लास्टिक बोतल वेंडिंग मशीन में डालने के बाद पटनाइट्स को लुभाने के लिए गिफ्ट कूपन मिल रहा है। कूपन का उपयोग रेस्तरां से खाना मंगवाने में कर सकते हैं। इस मशीन को यूज करने के लिए नीचे तीन तरह का स्टेप दिया गया है। पहला स्टेप में खाली बोतल डालना है। उसके बाद उसमें एक ऑप्शन आएगा, नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद तीसरा ऑप्शन रिवार्ड चूज करने का आता है। उसके बाद खुद-ब-खुद जिस ऑप्शन को चूज करेंगे, उसका गिफ्ट कूपन आपको मिल जायेगा। गिफ्ट कूपन के माध्यम से पटनाइट्स अगर रेस्टोरेंट्स से खाना मंगवाते हैं तो उन्हें 60 प्रतिशत तक का ऑफर मिलेगा.स्वच्छता अभियान के तहत फिलहाल इस प्रकार की वेंडिंग मशीन पटना में दो जगह पर लगायी गयी है। भविष्य में पटना के मुख्य चौक-चौराहों पर ऐसी वेंडिंग मशीने लगाई जाएंगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोगों को इसके फायदे के बारे में बताया जायेगा कि किस प्रकार पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। बता दें कि प्लास्टिक ऐसा वस्तु है जो कभी नष्ट नहीं होता है। खाली बोतल या प्लास्टिक कैरी को इस मशीन में डालने के बाद वह इसको छोटे-छोटे टुकड़ों में कन्वर्ट करता है। उसके बाद इसे कई तरह के उपयोग में लाया जा सकता है। लोगों को कहीं ना कहीं जागरूक करने के लिए इस मशीन के माध्यम से एक गिफ्ट कूपन दिया जा रहा है। लोगों को कूपन देने का मकसद पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इससे लोग एक तरफ कूपन के चलते आकर्षित होंगे, साथ ही पर्यावरण प्रति जागरुकता बढ़ेगी.इस संबंध में पटना की मेयर सीता साहू ने बताया कि अभी आठ -दस जगहों पर और रिसाइक्लिंग प्लांट लगाया जाएगा ताकि शहर के प्लास्टिक से मुक्त रखने में उनका योगदान लिया जा सके। इसके साथ ही स्वच्छता के ट्रिपल 'आरÓ को भी आगे ले जाने में मदद मिलेगी।