पटना (ब्यूरो)।कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने अधिकारियों के साथ देर रात तक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कुलपति कला शिल्प महाविद्यालय भी गए। यहां मतदान के बाद मतपत्रों की गिनती की जाएगी। कुलपति ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जिला प्रशासन की डाग स्क्वायड टीम ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रशासन द्वारा सुबह 6:30 बजे तक सभी केंद्रों पर बैलेट पेपर पहुंच दिया जाएगा। सुबह आठ से दो बजे के बीच वोट डाले जाएंगे। शाम चार बजे से मतपत्रों गिनती शुरू हो जाएगी और देर रात तक सभी पदों के लिए विजेता प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। सबसे पहले काउंसिल सदस्य पदों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। कला एवं शिल्प महाविद्यालय के ऊपरी तल पर मतपत्रों की गिनती होगी। चुनाव को लेकर पूरे विश्वविद्यालय में धारा 144 लागू कर दी गई है।

प्रत्येक मतदान केंद्र पर रहेगी वोटर लिस्ट
विश्वविद्यालय के सभी मतदान केंद्र के बाहर वोटर लिस्ट टंगी रहेगी। छात्रों के मार्गदर्शन व सहायता के लिए वहां एक व्यक्ति की तैनाती रहेगी। इसके अतिरिक्त कोई समस्या होने पर छात्र प्राचार्य या चुनाव पदाधिकारी से संपर्क करेंगे। प्रत्याशी या प्रतिनिधि के सामने ही बैलेट बाक्स को सील किया जाएगा। मतगणना स्थल पर उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि को रहने की अनुमति रहेगी।

मतदान करने से पहले यह जान लें
प्रत्याशी के नाम के सामने के निर्धारित स्थान में क्रास करके वोट करें
अगर एक से अधिक प्रत्याशी के नाम के सामने क्रास होगा तो वह मत रद हो जाएगा
अपनी क्रम संख्या वेबसाइट या कालेज में टंगे वोटर लिस्ट से देख लें और नोट कर लें, पर्ची पर नाम और क्रम संख्या लिख लें
इसी लिस्ट के सीरियल नंबर और आइ-कार्ड के अनुसार ही छात्र हाल में भीतर चिह्नित किए जाएंगे
छात्र अपना परिचय पत्र दिखा मतदान करेंगे
चुनाव पदाधिकारी उसे चेक करेंगे और क्रम संख्या को चिह्नित करेंगे।
बैलेट पेपर को फोल्ड कर उसे बैलेट बाक्स में डालेंगे
एक छात्र सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए अलग-अलग मतदान करेगा। इसके अतिरिक्त वह एक वोट उक्त कालेज या फैकल्टी काउंसल के लिए भी कर सकेंगे जहां के वे छात्र हैं।
वरीयता क्रम नहीं रहेगा, गलत बाक्स में मतपत्र डालने पर वह मतपत्र गलत हो जाएगा
एक मतपत्र में जितने काउंसलर का पद रहेगा उतने ही काउंसलर के नाम के आगे क्रास करना होगा

परिचय पत्र नहीं होने पर भी कर सकते हैं मतदान
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो। खगेंद्र कुमार ने बताया कि नए स्टूडेंट््स, जिनका आइकार्ड नहीं बन पाया है वे नामांकन रसीद लेकर आएंगे उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। अगर वोटर लिस्ट में नाम है, नामांकन रसीद नहीं है तो प्राचार्य उसे वेरीफाई करके तय फार्मेट पर हस्ताक्षर कर उसे वोट देने की अनुमति देंगे।

केंद्रीय पैनल के लिए 10 राउंड में होगी गिनती
केंद्रीय पैनल के लिए काउंङ्क्षटग 10 राउंड में होगी। दो या तीन कालेजों को मिला कर 10 बूथ बनाए जाएंगे। कुल 51 मतदान केंद्रों पर वोङ्क्षटग होनी है। इसी के अनुसार 10 बूथ को शामिल कर एक राउंड तैयार किया जाएगा। प्रत्येक राउंड समाप्त होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।