पटना (ब्यूरो)। टॉपर्स कैसे पढ़ाई करते है टॉपर्स बनने के लिए क्या सोच चाहिए.विद्यार्थी स्वयं का आंकलन करके कैसे कमियां पूरी कर सकता है। विद्यार्थियों के जीवन में ये सवाल हर दिन उठत हैं। इन सभी सवालों के जवाब एक ही स्थान पर बिहार के विद्यार्थियों को शनिवार को मिल गए। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट, पटना की ओर से पटना के रविन्द्र परिषद, रविन्द्र भवन में टॉपर्स टॉक आयोजित किया गया् इस टॉपर्स टॉक की खास बात यह रही कि इसमें एलन के विद्यार्थी रहे बिहार निवासी टॉपर्स ने ही एलन और विभिन्न विधालयो के विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र बताए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस अवसर पर एलन पटना की शुरुआत और यहां आयोजित की जा रही गतिविधियों के बारे में जोनल हेड व वाइस प्रसीडेंट डॉ। विपिन योगी ने बताया। इसके बाद टॉपर्स टॉक शुरू हुई, जिसमें नीट-यूजी 2023 के टॉपर्स में शामिल पटना सिटी के आल इंडिया रैंक 14 लेकर एम्स दिल्ली में एडमिशन लेने वाले शशांक कुमार, इसी तरह एआईआर-89 प्राप्त कर वीएमएमसी दिल्ली में एडमिशन लेने वाले शिवम राय, जेईई एडवांस्ड-2022 में एआईआर-217 प्राप्त कर आईआईटी दिल्ली में स्थान प्राप्त करने वाले झारखंड के जमशेदपुर सिटी के अनिकेत आनन्द एआईआर-1425 प्राप्त कर आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लेने वाली जमशेदपुर सिटी की तनुश्री ने
अपने अनुभव साझा किए।