पटना (ब्यूरो)।पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने विभागीय टीम के साथ कैमूर में स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर परिसर सहित मुंडेश्वरी विहार होटल और धर्मशाला परिसर का निरीक्षण किया.सबसे पहले पर्यटन सचिव मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और उसके उपरांत परिसर के चारों तरफ पर्यटकीय विकास की संभावनाओं को लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पदाधिकारी से कहा कि मंदिर के आसपास वन विभाग के नियमों के अनुकूल इको हट के निर्माण की संभावनाओं को देखें। उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी से इस संबंध में अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर के आसपास बिखरी मूर्तियों और पाषाण के अवशेषों को देखकर जिलाधिकारी से इस हेतु संग्रहालय निर्माण के लिए जमीन प्रदान करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कैमूर में एक अक्रियाशील संग्रहालय पूर्व से मौजूद है, जिसका जीर्णोद्धार कराकर वहां मूर्तियों को रखा जा सकता है। पर्यटन सचिव ने अपने विभागीय टीम को तत्काल इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग से पत्राचार करने के निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने सचिव से मांग कहा कि मंदिर तक एक अलग से रास्ता बनाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि अभी जिस रास्ते से गाडिय़ों से मंदिर तक पहुंचते हैं, उसी रास्ते से उतरते भी हैं। सचिव ने बताया कि विभाग की तरफ से एक रोपवे बनाने का कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है इस हेतु वन विभाग और आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया से सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।