पटना(ब्यूरो)। पुरी की सैर कर लौट रहे दो सगे भाई डेहरी आन सोन स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 49 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़े गए। पकड़े गए युवक की पहचान भोजपुर के आयर थाना के बलिगांव निवासी विपुल चंद्र पांडेय और दीपक पांडेय के रूप में हुई है। दोनों आरा के एक कोङ्क्षचग में पढ़ते हैं। दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं। गांजा का शातिर तस्कर रमेश सावन के प्रलोभन पर गांजे की तस्करी कर रहे थे। दोनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों के पास से दो ट्राली बैग बरामद किया गया है जिसमें 49 किलो गांजा है। इनका मुख्य सरगना रमेश उर्फ विवेक सावन फरार हो गया है। वह भी इनके ही गांव का रहने वाला है जिसका नेटवर्क उड़ीसा, पश्चिम बंगाला, हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर तक फैला हुआ है।

पुरी घुमाने के बाद थमा दिया गांजा भरा ट्राली बैग
रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि 10 मई को दोनों को रमेश ने पुरी घूमने का प्रलोभन दिया था। इसके साथ ही दोनों को माल का खेप लाने के बाद 20-20 हजार रुपये भी देने की बात कही थी। करियर के रूप में दोनों ने पहली बार गांजे की तस्करी शुरू की थी। दोनों को एसी थ्री में रमेश ने पुरी भेजा था। वहां से घूमने के बाद खुर्दा रोड में उन्हें राहुल नामक युवक से मिलने को कहा गया। राहुल से मिलने के बाद दोनों ने रमेश से उसकी बात करवा दी। इसके बाद उन्हें दो ट्राली बैग दिया गया और साथ में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का अलग-अलग कोच में थ्री एसी का कंफर्म टिकट दिया गया। टिकट गोमो तक का ही था। यहां से टीटीई से मैनेज कर डेहरी जाने को कहा गया था.रेल एसपी ने बताया कि रेल पुलिस को इसकी भनक लग गई थी। जब ट्रेन डेहरी पहुंची तब दोनों ही कोच की तलाशी ली गई जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रमेश व राहुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। राहुल को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम को पुरी भेजा जाएगा।