पटना (ब्यूरो)। थाना क्षेत्र के बहीरो गांव में रविवार की रात जबरन नचाने का विरोध करने पर किन्नर समेत दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी । उससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 30 वर्षीय सुहाना किन्नर एवं दूसरा उसका साथी कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी रामबचन पासवान का 24 वर्षीय पुत्र विक्रांत कुमार शामिल है। इधर, जख्मी सुहाना किन्नर की साथी अन्नू ने बताया कि वह चार लोग नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो गांव में एक तिलक समारोह में नाचने गए थे। इस दौरान पांच की संख्या में लोग वहां आए और उसे जबरन नाचने के लिए कहने लगे। जब उसने कहा कि तबीयत ठीक नहीं है वह नहीं नाचेगी। इसके बाद उक्त लोग उससे गाली-गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।