-नीतीश ने कहा, राज्य सभा के लिए दो और विधान परिषद् के लिए दो उम्मीदवार लड़ेंगे जेडीयू से

PATNA : जाने माने वकील रामजेठमलानी को लालू प्रसाद राज्य सभा भेज रहे हैं। लालू प्रसाद अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी राज्य सभा भेजेंगे। आरजेडी ने राज्यसभा और विधान परिषद के उम्मीदवारों के नाम तय करने की जवाबदेही लालू प्रसाद पर ही दे रखी है।

राम की वजह से कई रेस से बाहर

जेठमलानी लालू प्रसाद का चारा घोटाला का मामला सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं। जेठमलानी बीजेपी से खासे नाराज भी हैं। बीजेपी ने उन्हें म् वर्षो के लिए पार्टी से निकाला दे रखा है। पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी को हराने और नीतीश कुमार को जिताने का आह्वान भी किया था। चारा घोटाला मामला में जहां लालू प्रसाद को सजा हो चुकी है वहीं नीतीश कुमार से जुड़ा चारा घोटाला मामला सुप्रीम कोर्ट जा चुका है। कहा जा रहा है कि राम की वजह से आरजेडी में राज्य सभा के लिए सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद, प्रभुनाथ सिंह और जगदानंद सिंह रेस से बाहर हो गए हैं।

जेडीयू दो को राज्यसभा

इधर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू राज्य सभा सीट के लिए दो और विधान परिषद् की सीट के लिए दो उम्मीदवारों को लड़ाएगा। नामों का खुलासा एक दो दिनों में कर दिया जाएगा।