New Year में parking की किच-किच से मिलेगी मुक्ति

Patna: अब मौर्यालोक, हरिनिवास कांप्लेक्स, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, चांदनी मार्केट, बुद्धा स्मृति पार्क, जंक्शन, महावीर मंदिर कहीं भी घूम लीजिए, आपको जाम नहीं मिलेगा। न ही आपको अपनी गाड़ी पार्क करने में ही प्रॉब्लम होगी। स्टेट का पहला मल्टी स्टोरे पार्किंग निर्माण के लास्ट स्टेज में है. 

पार्किंग प्लेस फरवरी तक शुरू हो जाएगा
चौबीसो घंटे फैसिलिटी देने वाला यह पार्किंग प्लेस फरवरी तक शुरू हो जाएगा, जिसके बाद आसानी से यहां फोर व्हीलर पार्क कर सकते हैं। ग्राउंड फ्लोर सहित तीन फ्लोर के इस पार्किंग प्लेस में गाडिय़ों के पार्क करने से लेकर ड्राइविंग स्पेस तक का खासा ख्याल रखा गया है। पार्किंग की रेट फाइनल नहीं हुई है। सोर्सेज के अनुसार जाम में घंटों तक खर्च होने वाले पेट्रोल की तुलना में कम ही रुपए लगेंगे। फिलहाल ग्राउंड फ्लोर से लेकर दो फ्लोर तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, बस लास्ट टच देने का काम चल रहा है. 
कई फैसिलिटीज भी मिलेंगी
बुडको के ऑफिसर ने बताया कि पार्किंग का मतलब सिर्फ गाडिय़ों को पार्क करवाना ही नहीं है, बल्कि इसमें कई सुविधाएं भी मुहैया करायी जा रही हैं। बुद्धा स्मृति पार्क के पीछे बन रही पार्किंग तक पहुंचने के लिए जीपीओ के सामने से जंक्शन तक जाने वाली सड़क के दोनों किनारों को चौड़ा किया जाएगा, तभी कहीं से भी गाडिय़ां आसानी से अंदर तक जा पाएंगी। इसके लिए एडमिनिस्ट्रेशन से बातचीत चल रही है। सोर्सेज की मानें, तो नए साल में इस सड़क को भी क्लियर करवा दिया जाएगा। इसके बाद एक साथ पांच सौ गाडिय़ां इस पार्किंग प्लेस में एक साथ लगाई जा सकेंगी। जंक्शन से लेकर आसपास की गाडिय़ों तक को आसानी से लगाकर लोग मार्केटिंग का लुफ्त उठा सकते है. 



होली डे व मंथली पैकेज भी
इस पार्किंग की खासियत होगी कि इसमें आप अपनी गाड़ी पार्क करके होली डे टूर पर भी जा सकते हैं। यही नहीं, अगर आप ट्रेन से डेली आते-जाते हैं, तो फिर आपके लिए यहां पर मंथली पार्किंग पास की भी व्यवस्था की जाएगी.

डिसप्ले बोर्ड देखकर करिए पार्क 
गाड़ी को पार्क करने के लिए जाएंगे, तो सामने में एक बड़ा-सा डिसप्ले बोर्ड लगा रहेगा। उसमें हर फ्लोर पर गाडिय़ों का स्टेटस दिया रहेगा, जहां जाकर आप आसानी से गाड़ी पार्क कर सकते हैं.

हर फ्लोर पर 125 गाडिय़ों की पार्किंग  
150 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस पार्किंग प्लेस के हर फ्लोर पर 125 फोर व्हीलर पार्क की जा सकती हैं। 24 आवर में कभी भी आप इस सुविधा का यूज कर सकते हैं। चारो फ्लोर को चेकर टाइल्स से तैयार किया गया है, जो 25 साल तक चलेगा.

ए टू जेड पर सीसीटीवी की नजर 
मेन गेट से लेकर अंदर तक हर फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। इसकी मॉनिटरिंग ब्लॉक सी में बने कंट्रोल रूम से देखा जाएगा। अनसोशल एलिेंट्स पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी, जिसमें गाडिय़ों के नंबर की स्टील फोटो भी आ जाएगी.

गाड़ी पार्क करो, लिफ्ट से उतरो  
पार्किंग प्लेस में दो लिफ्ट भी लगाया गया है। इसका यूज सेकेंड व थर्ड फ्लोर पर गाड़ी पार्क करने वाले लोग ग्राउंड फ्लोर तक आने के लिए करेंगे। लिफ्ट के साथ-साथ सीढ़ी और गाडिय़ों के जाने के लिए स्लोप भी तैयार हो चुका है.

बौद्ध संघ समागम में भी होगा यूज 
पांच से सात जनवरी तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ समागम के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार इसमें आनेवाले वीआईपीज से लेकर डेलीगेट्स तक की गाडिय़ों के लिए बुद्धा स्मृति पार्क के अलावा नए पार्किंग प्लेस का यूज किया जाएगा. 

पार्किंग प्लेस फरवरी तक शुरू हो जाएगा
चौबीसो घंटे फैसिलिटी देने वाला यह पार्किंग प्लेस फरवरी तक शुरू हो जाएगा, जिसके बाद आसानी से यहां फोर व्हीलर पार्क कर सकते हैं। ग्राउंड फ्लोर सहित तीन फ्लोर के इस पार्किंग प्लेस में गाडिय़ों के पार्क करने से लेकर ड्राइविंग स्पेस तक का खासा ख्याल रखा गया है। पार्किंग की रेट फाइनल नहीं हुई है। सोर्सेज के अनुसार जाम में घंटों तक खर्च होने वाले पेट्रोल की तुलना में कम ही रुपए लगेंगे। फिलहाल ग्राउंड फ्लोर से लेकर दो फ्लोर तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, बस लास्ट टच देने का काम चल रहा है. 

कई फैसिलिटीज भी मिलेंगी
बुडको के ऑफिसर ने बताया कि पार्किंग का मतलब सिर्फ गाडिय़ों को पार्क करवाना ही नहीं है, बल्कि इसमें कई सुविधाएं भी मुहैया करायी जा रही हैं। बुद्धा स्मृति पार्क के पीछे बन रही पार्किंग तक पहुंचने के लिए जीपीओ के सामने से जंक्शन तक जाने वाली सड़क के दोनों किनारों को चौड़ा किया जाएगा, तभी कहीं से भी गाडिय़ां आसानी से अंदर तक जा पाएंगी। इसके लिए एडमिनिस्ट्रेशन से बातचीत चल रही है। सोर्सेज की मानें, तो नए साल में इस सड़क को भी क्लियर करवा दिया जाएगा। इसके बाद एक साथ पांच सौ गाडिय़ां इस पार्किंग प्लेस में एक साथ लगाई जा सकेंगी। जंक्शन से लेकर आसपास की गाडिय़ों तक को आसानी से लगाकर लोग मार्केटिंग का लुफ्त उठा सकते है. 

 

होली डे व मंथली पैकेज भी
इस पार्किंग की खासियत होगी कि इसमें आप अपनी गाड़ी पार्क करके होली डे टूर पर भी जा सकते हैं। यही नहीं, अगर आप ट्रेन से डेली आते-जाते हैं, तो फिर आपके लिए यहां पर मंथली पार्किंग पास की भी व्यवस्था की जाएगी।

डिसप्ले बोर्ड देखकर करिए पार्क 
गाड़ी को पार्क करने के लिए जाएंगे, तो सामने में एक बड़ा-सा डिसप्ले बोर्ड लगा रहेगा। उसमें हर फ्लोर पर गाडिय़ों का स्टेटस दिया रहेगा, जहां जाकर आप आसानी से गाड़ी पार्क कर सकते हैं।

हर फ्लोर पर 125 गाडिय़ों की पार्किंग  
150 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस पार्किंग प्लेस के हर फ्लोर पर 125 फोर व्हीलर पार्क की जा सकती हैं। 24 आवर में कभी भी आप इस सुविधा का यूज कर सकते हैं। चारो फ्लोर को चेकर टाइल्स से तैयार किया गया है, जो 25 साल तक चलेगा।

ए टू जेड पर सीसीटीवी की नजर 
मेन गेट से लेकर अंदर तक हर फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। इसकी मॉनिटरिंग ब्लॉक सी में बने कंट्रोल रूम से देखा जाएगा। अनसोशल एलिेंट्स पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी, जिसमें गाडिय़ों के नंबर की स्टील फोटो भी आ जाएगी।

गाड़ी पार्क करो, लिफ्ट से उतरो  
पार्किंग प्लेस में दो लिफ्ट भी लगाया गया है। इसका यूज सेकेंड व थर्ड फ्लोर पर गाड़ी पार्क करने वाले लोग ग्राउंड फ्लोर तक आने के लिए करेंगे। लिफ्ट के साथ-साथ सीढ़ी और गाडिय़ों के जाने के लिए स्लोप भी तैयार हो चुका है।

बौद्ध संघ समागम में भी होगा यूज 
पांच से सात जनवरी तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ समागम के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार इसमें आनेवाले वीआईपीज से लेकर डेलीगेट्स तक की गाडिय़ों के लिए बुद्धा स्मृति पार्क के अलावा नए पार्किंग प्लेस का यूज किया जाएगा.