83 सबजेक्ट की परीक्षा देशभर के 88 सेंटरों पर होगी
सीबीएसई कुल 83 सŽजेक्ट के लिए नेट की परीक्षा कराता है। परीक्षा देशभर के 88 सेंटर पर होती है। बताते चलें कि व्याख्याताओं की भर्ती और शोधार्थियों की फैलोशिप के लिए यह परीक्षा होती है। पटना में 30 सेंटर बनाए गए हैं। इन तीस सेंटर्स पर लगभग 18 हजार कैंडीडेट नेट की परीक्षा में भाग लेंगे. 

इन सामान को घर पर ही छोड़ कर जाएं 
परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड ने कई कठोर कदम उठाए हैं। कैंडीडेट को एआईपीएमटी और सीटेट की तरह ही इस परीक्षा में भी कई पाबंदियों से गुजरना होगा। कैंडीडेट अपने साथ टोपी, बेल्ट, स्कार्फ, हेयर पिन, ताबीज, ब्रेसलेट, धूप के चश्मे, अंगूठी, हेयर बैंड, मोबाइल, पेन या पैंसिल, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, हाथ की घड़ी, वाटर बॉटल, कैमरा, कैलक्यूलेटर, जियोमेट्री या पैंसिल बॉक्स, ईयर फोन आदि नहीं ले जा सकते हैं। साथ ही सभी एग्जामिनेशन सेंटर को निर्देश दिया गया है कि वे हर क्लास में वाल क्लाक का प्रबंध कराएं. 

ये है समय सारिणी और अंकों का बंटवारा
फस्र्ट पेपर- कुल 100 माक्र्स,  60 प्रश्नों में 50 अनिवार्य, समय - 9.30 एएम से 10.45 बजे तक

सेकेंड पेपर- 100 माक्र्स, कुल प्रश्न 50 सभी अनिवार्य, समय -11.15 एएम से 12.30 पीएम तक

थर्ड पेपर - कुल 150 माक्र्स, कुल प्रश्न 75 सभी अनिवार्य, समय - 2.00 पीएम से 4.30 पीएम तक

83 सबजेक्ट की परीक्षा देशभर के 88 सेंटरों पर होगी

सीबीएसई कुल 83 सŽजेक्ट के लिए नेट की परीक्षा कराता है। परीक्षा देशभर के 88 सेंटर पर होती है। बताते चलें कि व्याख्याताओं की भर्ती और शोधार्थियों की फैलोशिप के लिए यह परीक्षा होती है। पटना में 30 सेंटर बनाए गए हैं। इन तीस सेंटर्स पर लगभग 18 हजार कैंडीडेट नेट की परीक्षा में भाग लेंगे. 

 

इन सामान को घर पर ही छोड़ कर जाएं 

परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड ने कई कठोर कदम उठाए हैं। कैंडीडेट को एआईपीएमटी और सीटेट की तरह ही इस परीक्षा में भी कई पाबंदियों से गुजरना होगा। कैंडीडेट अपने साथ टोपी, बेल्ट, स्कार्फ, हेयर पिन, ताबीज, ब्रेसलेट, धूप के चश्मे, अंगूठी, हेयर बैंड, मोबाइल, पेन या पैंसिल, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, हाथ की घड़ी, वाटर बॉटल, कैमरा, कैलक्यूलेटर, जियोमेट्री या पैंसिल बॉक्स, ईयर फोन आदि नहीं ले जा सकते हैं। साथ ही सभी एग्जामिनेशन सेंटर को निर्देश दिया गया है कि वे हर क्लास में वाल क्लाक का प्रबंध कराएं. 

 

ये है समय सारिणी और अंकों का बंटवारा

फस्र्ट पेपर- कुल 100 माक्र्स,  60 प्रश्नों में 50 अनिवार्य, समय - 9.30 एएम से 10.45 बजे तक

 

सेकेंड पेपर- 100 माक्र्स, कुल प्रश्न 50 सभी अनिवार्य, समय -11.15 एएम से 12.30 पीएम तक

 

थर्ड पेपर - कुल 150 माक्र्स, कुल प्रश्न 75 सभी अनिवार्य, समय - 2.00 पीएम से 4.30 पीएम तक