पटना (ब्यूरो)।जबकि, दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ प्रीतम कुमार ने चालक को भीड़ से छुड़ाया। आक्रोशित लोगों ने पटना-पाली मुख्य पथ को करीब तीन घंटे तक जाम रखा तथा पुलिस-प्रशासन के खिलाफ और मुआवजा की मांग को लेकर नारेबाजी की। कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। मृतकों की पहचान धरहरा निवासी राधा चौहान (60 वर्ष), श्याम सुंदर देवी (50 वर्ष), बिक्रम के जनपरा निवासी उपेंद्र मिस्त्री (35 वर्ष) और पालीगंज थाना के ही बालीपाकड़ निवासी अर्जुन कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना में धरहरा निवासी संजय महतो और शिवनाथ पासवान को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल से पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम स्टेट हाइवे पर महाबलीपुर से पटना की ओर जा रहे ट्रक ने थाना क्षेत्र के धरहरा जयप्रकाश आश्रम के समीप एक ई-रिक्शा में ठोकर मार दिया। इसके बाद कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे बाजार से लौट रहे राधा चौहान और श्याम सुंदरी देवी को कुचल दिया। बाजार के लोगों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रक की गति बढ़ा दी। कुछ ही दूर अनुमंडल कार्यालय के समीप साइकिल से घर लौट रहे बालीपाकड़ निवासी अर्जुन कुमार एवं मैकनिक का काम कर रहे बिक्रम के जनपरा निवासी उपेंद्र मिस्त्री को भी कुचल दिया।
बाजार में मची भगदड़
सोमवार की दोपहर ट्रक के छह लोगों को कुचल देने के बाद भगदड़ मच गई। अनियंत्रित ट्रक से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों की मानें तो ट्रक सड़क के किनारे जो भी आ रहा था, उसे कुचल रहा था। कई लोगो ने तो घरों में भाग कर जान बचाई।
गिट्टी में फंसकर रुका ट्रक
दुर्घटना के बाद अनुमंडल कार्यालय के समीप सड़क किनारे रखी छड़-गिट्टी में फंसकर ट्रक रूक गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को दबोच कर जमकर पीटा तथा ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। एसडीपीओ ने ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर कब्जे में लिया तो स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। वे चालक को मौके पर ही सजा देने की मांग कर रहे थे। इस कारण पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई। बढ़ती भीड़ को देख एसडीपीओ के निर्देश पर अनुमंडल के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। चालक पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद लोग शांत हुए। इसके बाद सड़क जाम टूटा और वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ।
आश्रितों को मिला मुआवजा
घटना के बाद पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, एसडीपीओ प्रीतम कुमार, नप अध्यक्ष वीरेंद्र बैठा, समाजसेवी चंदन वर्मा आदि ने घटनस्थल पर पहुंचकर मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये नकद दिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हादसे में मौत के बाद और लाभ भी दिए जाएंगे। पालीगंज एसडीपीओ प्रीतम कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.