- डीएम ने पेसू को छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया निर्देश

PATNA : दीपावली के मौके पर शहर में सभी को निर्बाध रुप से बिजली मिलेगी ताकि उनके त्योहार का मजा किरकिरा न हो। इस बाबत पेसू की ओर से खास व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छठ के त्योहारी मौके पर भी बिजली की निर्बाध व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश के अनुसार कार्य किया गया है। पेसू से मिली जानकारी के अनुसार इसके सभी दस डिवीजन में तैयारी की गई है। जिन इलाकों में जर्जर तार थे, उन्हें बदला गया है। जहां पर बार-बार फॉल्ट होने की संभावना रहती थी, उसे भी ठीक किया गया है। पेड़ों के डाल के कारण कहीं बिजली बाधित न हो जाए, इस बाबत पेड़ की टहनियों की छंटाई की गई है। छह के दौरान घाटों पर बिजली की संपूर्ण व्यवस्था करने के लिए पटना के डीएम की ओर से निर्देश जारी किया गया है।

- बढ़ जाएगी बिजली की खपत

आम तौर पर शहर में बिजली का पीक आवर लोड करीब 650 मेगावाट हो चुका है। लेकिन दीपावली को देखते हुए इसकी खपत बढ़कर करीब 700 मेगावाट हो जाता है। घरों की सजावट के कारण लोड बढ़ने से बिजली कहीं बाधित न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। वहीं, घाटों पर अस्थायी तौर पर बिजली की संरचना विकसित की जा रही है। इस बाबत सेफ कनेक्शन पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही सड़क मार्ग से लेकर घाट तक पूरे रास्ते को प्रकाशित किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ताकि छठ व्रतियों को कहीं कोई परेशानी हो तो उसका तुरंत समाधान हो।