पटना ब्यूरो। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में साइकलिंग एसोसिएशन आफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर आयोजित दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग में ओवर ऑल 19 अंक के साथ उत्तर प्रदेश विजेता एव 16 अंको के साथ झारखंड उप विजेता रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सीनियर वर्ग में मास स्टाटॅ 40 किलोमीटर की स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की अनिता मिश्रा ने पहला, झारखंड की लक्ष्मी कुमारी ने दूसरा और यूपी की ही कुसुम लता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में 30 किलोमीटर मे बिहार की सुहानी कुमारी प्रथम, यूपी की अंकिता वर्मा दूसरे, असम की रितिका विश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर के 20 किलोमीटर की स्पर्धा में झारखंड की मिनी हिनीमून, अनिता ओरन एवं असम की देवी चाबुकलत क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को गांधी विचार विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डा विजय कुमार, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, सचिव डॉ। कौशल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।