पटना(ब्यूरो)। पटना के जेपी गंगा पथ पर शनिवार की शाम दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए गंगा पथ पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्ष आपस में इस कदर उलझ पड़े कि किसी को वहां कुछ समझ नहीं आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे के करीब खिड़की चाय वाला और जय हिंद होटल के लोग आपस में उलझ गए, जिसके बाद दोनों के बीच तनातनी और मारपीट शुरू हो गई। दोनो ग्रुप के समर्थक भी वहां पहुंच गए। इसके बाद यह झगड़ा और भी बढ़ते गया। दीघा पुलिस चौकी पर उस समय इतना बल नहीं था कि इस झगड़े को शांत कराया जा सके। गंगा पथ पर घोड़ा चलाने वाले संदीप ने बताया कि थाना पर भी दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए। दोनों के बीच दीघा चौकी पर भी मारपीट हुई। इसके बाद दीघा थाना से और भी पुलिस बल को बुलाया गया। तत्काल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने भी उनकी जमकर धुनाई की। इसके बाद दोनों ग्रुप के समर्थक वहां से भागने लगे। दुकानदार समर्थकों की ओर से दीघा चौकी पर रोड़ेबाजी की बात भी कही जा रही है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

दो दुकानदारों के बीच का झगड़ा

दीघा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया कि यह समान्य तौर पर दो दुकानदारों के बीच का झगड़ा है। इस में आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में फिलहाल एक पक्ष के सन्मुख सुंदरम नाम के शख्स की ओर से आवेदन दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के श्रवण कुमार और नीलेश कुमार की ओर से भी आवेदन दिया गया है। मारपीट की घटना में श्रवण और नीलेश भी घायल हुए हैं।