पटना (ब्यूरो)। वेलेंटाइन डे वीक के पहले दिन मंगलवार को रोज डे के अवसर पर गुलाब के फूलों की खूब खरीदारी हुई। युवाओं ने अपने प्रिय को गुलाब भेंट किया। रोज डे पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुबह से लेकर शाम तक चहल-पहल रही। फूल दुकानों में ङ्क्षपक, येलो, आरेंज, व्हाइट गुलाब एवं आर्किड और गुलदाऊदी के फूल सजे थे। हालांकि गुलाब की मांग बढऩे के कारण इनके दामों में भी बढ़ोतरी हो गई। रोजाना दस रुपये में बिकने वाला गुलाब 30 से लेकर 50 रुपये तक में बिका। बुके 120 से 150 रुपये में बिक रहे थे। स्पेशल बुके की कीमत 500 से ज्यादा हो गई थी। परिजनों एवं दोस्तों को भी गुलाब का फूल देकर रिश्ते की महक का अहसास कराया।

लाल गुलाब खूब बिके बाजार में
बोङ्क्षरग रोड चौराह स्थित दुकानदार राजू यादव ने बताया कि कारोना काल के बाद अब कारोबार में जान आई है। तीन सौ से लेकर एक हजार तक रुपये तक के बुके की मांग संतोषजनक रही। महावीर मंदिर के पास फूल बेच रह़े संजय कुमार ने बताया कि गुलाब के फूल दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, और कोलकाता से आया है। वैसे बाजारों में अनेकों रंग के गुलाब आए है, लेकिन सबसे अधिक लाल गुलाब बिका। वहीं गिफ्ट कार्नर दुकानों में भी वेलेंटाइन गिफ्ट की भरमार रही। इनकी जबरदस्त बिक्री हुई।