पटना ब्यूरो। रोज-डे के साथ बुधवार से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई। पटना में लव बड्र्स ने इस दिन एक-दूसरे से प्रेम का इजहार किया। लवर्स ने जहां एक-दूसरे को लाल गुलाब दिया तो वही दोस्तों ने पीला गुलाब देकर दोस्ती मजबूत की। अगर अपना प्यारा रुठा है तो उसे गुलाबी रंग का गुलाब देकर मनाया गया। युवाओं और कपल्स के अलावा अन्य लोगों ने भी एक दूसरे को गुलाब देकर रोज-डे को खुशी-खुशी सेलिब्रेट किया। यहीं कारण है बुधवार को शहर के मुख्य चौक-चौराहे सहित गिफ्ट कॉनर्रों में गुलाब के फूलों की मांग अच्छी रही। दस रुपये में मिलने वाला गुलाब रोज-डे पर 15 से 50 रुपये प्रति पीस बिका। कई लोगों ने तो ऑर्डर के माध्यम से अपने चाहने वालों को सिंगल तो किसी ने मिक्स रोज भेजा। पटना में रोज-डे पर 15 लाख रुपये के गुलाब की बिक्री हुई।

रेस्टोरेंट व होटल रहे गुलजार
रोज-डे पर शहर के रेस्टोरेंट, होटल एवं क्लबों में भी लव बड्र्स की काफी भीड़ देखने को मिली। रोमांटिक गाने चलवाकर अपने प्रेमी-प्रेमिका को गुलाब दिया। कॉलेज कैंपसों में सखियों ने एक-दूसरे को फूल देकर रोज डे मनाया। विद्यार्थियों ने अपने मन पसंद अध्यापकों को गुलाब दिया।

खूब बिके बुके
बोरिंग कैनाल रोड स्थित फन्र्स एन पेटल्स के प्रबंधक प्रभात ने बताया कि रोज डे लगभग दो सौ आर्डर डिलीवरी दिया गया है। यहां 50 रुपये में सिंगल रोज और बुके 300 से 5 हजार रुपये तक में उपलब्ध है, लेकिन 300 से लेकर एक हजार रुपये बुके की मांग संतोषजनक रहा। फूल कारोबारियों ने बताया कि रोज डे पर लगभग 15 लाख रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। कंकड़बाग साईं मंदिर के पास रोहित माली ने बताया कि अचानक डिमांड बढ़ जाने से गुलाब की कीमतों में भी काफी इजाफा हो गया। शादी और वेलेंटाइन वीक के चलते गुलाब की डिमांड काफी बढ़ गयी है।

कपल्स ने की जमकर वोटिंग
वैलेंटाइन वीक के पहले दिन प्रेमी युगलों व विवाहितों ने एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत कर व इंज्वाय करने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान स्थित तालाब में जमकर बोटिंग की। आलम ये था कि तालाब के सभी नाव की एडवांस्ड बुकिंग की गई थी। बोटिंग के लिए क्यू में कपल्स खड़े थे। दोपहर 12 बजे के बाद आने वाले कपल्स को निराश होना पड़ा उन्हें घंटों का इंतेजार करने के बाद भी मौका नहीं मिला।