पटना (ब्यूरो) । अगर आप राजधानी के अलावा किसी दूसरे जिले में निवास करते हैं और आपको अपने वाहन के लिए कोई खास नंबर पसंद है तो उसे घर बैठे बुक करा सकते हैं। परिवहन विभाग ने इसके लिए विशेष पहल की है। यह जानकारी विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य वैसे लोगों के लिए विशेष सुविधा देने की है, जो फैंसी नंबरों के शौकिन होते हैं।

कई कैटेगरी के हैं नंबर
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शौकिन लोगों के लिए कई कैटेगरी में फैंसी नंबरों को जारी किया गया है। ये नंबर 16 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की रेंज में हैं। खास यह कि एक लाख व 60 हजार रुपए तक के नंबर दो पहिया वाहनों के लिए जारी नहीं किए जाएंगे।

पहले बुक करा सकते हैं नंबर
संजय अग्रवाल ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी फैंसी नंबर को बुक कराना चाहता है तो वह वाहन खरीदने से तीन माह पहले नंबर को बुक करा सकता है। लेकिन उसे बुक कराया हुआ नंबर तीन माह के अंदर यूज करना होगा। ऐसा नहीं करने पर नंबर यूजलेस हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फैंसी नंबरों को वाहन के डीलर के यहां से भी बुक कराया जा सकता है। इसके लिए भी पहल कर दी गई है। घर बैठे ऑनलाइन नंबर को एम परिवहन एप या फिर द्धह्लह्लश्चह्य://1ड्डद्धड्डठ्ठ.श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर जाकर बुक कराया जा सकता है। कुछ कैटेगरी के नंबरों को छोड़कर कई नंबरों के मूल्य में कमी भी की गई है।

कई तरह के हैं नंबर
विभाग द्वारा जारी नंबरों में एक लाख की रेंज में 0001, 0003, 0005, 0007 व 0009 नंबर हैं, जबकि 60 हजार की रेंज में 0002, 0004, 0006, 0008, 0010, 0011, 0022, 0033, 0044 के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य नंबर हैं। इसके अलावा 16 हजार की रेंज में नंबरों की बड़ी रेंज उपलब्ध कराई गई है। जिसे वेबसाइट या एप के माध्यम से देखा और बुक कराया जा सकता है।