पटना (ब्यूरो)। लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पर होने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर पटना पुलिस-प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में तब्दीली की है। इसके तहत सोमवार की दोपहर से दो बजे शाम तक और मंगलवार की सुबह चार से आठ बजे तक अशोक राजपथ पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। दीदारगंज से कारगिल चौक और शाहपुर तक के रूट में केवल छठव्रतियों के वाहन चलेंगे। हालांकि, यह आदेश अग्निशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के वाहनों पर लागू नहीं होगा।
व्यावसायिक वाहनों पर रोक
बाइपास थाने के सामने गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ङ्क्षलक पथ में ऑटो समेत भी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। छठव्रती के वाहन चौक सिटी स्कूल और मंगल तालाब में पार्क किए जाएंगे। वहां से व्रतियों को घाट तक पैदल जाना होगा। इसी प्रकार न्यू बाइपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी, दीदारगंज चेक पोस्ट से पश्चिम अशोक राजपथ और आशियाना-दीघा रोड पर व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वहीं, गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह आरओबी से पूरब की ओर जाने वाले वाहन पुल के नीचे अथवा पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क होंगे। कारगिल चौक से पटना सिटी तक सड़क पर वाहन खड़े नहीं कर सकते हैं।

यहां की गई पार्किंग की व्यवस्था
- दीघा गेट नंबर 93, 88 एवं 83
- पाटलिपथ के ऊपर जेपी सेतु छोर दक्षिणी लेन
- रामजीचक आरओबी ऊपर जेपी सेतु छोर पर
- जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर एक एवं दो के बीच
- बांसघाट पर अवस्थित पार्कंग स्थल
- कलेक्ट्रेट घाट के पास
- गांधी मैदान के अंदर
- पटना कॉलेज मैदान
- साइंस कॉलेज मैदान
- गायघाट पुल के नीचे
- लोहा गोदाम, आलमगंज
- हाथिया बगान
- सिटी स्कूल एवं मंगल तालाब में
- कटरा बाजार समिति के प्रांगण में

पटना पुलिस की अपील
पटना पुलिस ने श्रद्धालुओं व आम नागरिकों से अपील की है कि विभिन्न घाट पर अथवा निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को कतारबद्ध तरीके से पार्क करें। यत्र-तत्र मार्ग पर वाहन को पार्क नहीं करें और मार्गों पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक कर्मियों एवं पदाधिकारियों के अलावा छठ पूजा समिति को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

महत्वपूर्ण फोन नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष - 0612-2219810/2219234
पुलिस नियंत्रण कक्ष - 100/112/9470001389
पटना सिटी नियंत्रण कक्ष - 0612-2631813
नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी - 9473400336
नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य - 9431822969
नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी - 9473400335
पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण - 9431822968
पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक - 9431822970
एसडीएम, पटना सदर - 9473191200
एसडीएम, पटना सिटी - 9473191202
एसडीएम, दानापुर - 9473191201


नहाए खाए के साथ चैती छठ शुरू

पवित्र गंगा में स्नान करने और प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही शनिवार से चार दिवसीय चैती छठ शुरू हो गया। पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर छठ को लेकर की गई तैयारियों के बीच बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम गंगा में सुरक्षा मामलों को लेकर पेट्रोङ्क्षलग करती रही। रविवार को व्रती दिनभर निराहार रहने के बाद शाम को खीर व रोटी का भोग लगा खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगी। इसके बाद 36 घंटे का निराहार आरंभ हो जायेगा। सोमवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य अर्पित किया जाएगा। मंगलवार को छठ व्रतियों द्वारा उदीप्तमान सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने के साथ त्योहार का समापन हो जायेगा।