PATNA: वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक चुनाव संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है अथवा शिकायत/ सुझाव भी दर्ज कर सकता है। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया जा सकता है और निशुल्क जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर हेल्पलाइन के संचालन के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पटना में जिला संपर्क केंद्र बनाए गए हैं जिसके वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना सदर हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, वोटर लिस्ट की भी सूचना

कॉल करने वाला व्यक्ति सिर्फ टोल फ्री नंबर पर डायल कर मतदाता सूची, मतदान की तिथि, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इपिक जैसे विषयों पर पूछताछ कर सकते हैं और शिकायत दर्ज कर सकते हैं। पोर्टल मतदाताओं को सिंगल विंडो सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। एनवीएसपी के माध्यम से उपयोगकर्ता विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे मतदाता सूची का उपयोग करना, मतदाता आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना, मतदाता कार्ड में शुद्धि करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना, मतदान बूथ, विधान सभा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का विवरण देखना आदि प्राप्त कर सकता है। अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारी मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का संपर्क विवरण प्राप्त कर सकता है।