PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के फ‌र्स्ट फेज में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले गए। वहीं दांव पर हैं 1,066 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षित मतदान के लिए हर बूथ पर गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया। पटना जिले में 5 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो कि दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई।

पालीगंज में वोट का बहिष्कार

पटना जिला के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 236 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, लोगों ने रोड को लेकर वोट बहिष्कार किया है। वहीं मामले की जानकारी पाकर पहुंचे बीडीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर वोट दिलवाना चाहा, जैसे ही एक जीविका दीदी ने वोट डाला ग्रामीण उग्र हो गए। बाद में निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार व डीएसपी तनवीर अहमद ने लोगों को शांत कराया।