पटना (ब्यूरो)। पटना के कई इलाकों में बिजली को देखकर आपको दबंग मूवी की याद आ जाएगी क्योकि उस मूवी के चर्चित गाने दगाबाज रे, तोड़े नैना बड़ा दगाबाज रे, कल मिलेई हमको भूल गए आज रे , काहे खफा ऐसे चुलबुल से बुलबुल से काहे न माने बतियां। पटना के अलग-अलग एरिया में रहने वाले लोग वॉल्टेज की समस्या से परेशान हैं। जिसके चलते घरों में एसी नहीं चल पा रहे हैं। लोगों ने सब स्टेशन में कई बार शिकायत की लेकिन समस्या दूर नहीं हो सकी।

133 मेगावाट से अधिक पहुंची डिमांड -11 बजे रात से शुरू होता है लो वॉल्टेज है।
68 सब स्टेशन है राजधानी में
6.20 लाख उपभोक्ता हैं
-----------------------

लो वॉल्टेज की समस्या है बरकरार
पिछले एक सप्ताह से पटना के कुछ एरिया जैसे-कंकड़बाग, कुम्हरार, दानापुर, बाजार समिति में लो वॉल्टेज की समस्या है। कभी दिन तो कभी रात में लो वॉल्टेज हो जाता है। लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से यह समस्या बढ़ गई है। रात नौ बजते ही वॉल्टेज कम हो जाता है और 11 बजते स्थिति बेहद खराब हो जाती है। रात 11 बजे के बाद एसी तक नहीं चल पाता है। जिससे गर्मी में रहने के लिए लोग मजबूर है। लोगों का कहना है कि उन्होंने संबंधित सबस्टेशन में इसको लेकर कंपलेन भी की लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।

कूलर-पंखे भी चलते हैं धीमे
कुर्जी के लोगों का कहना है कि कम वॉल्टेज के कारण एक तरफ तो एसी नहीं चल पाते हैं, वहीं दूसरी तरफ कूलर पंखे भी स्लो
हो जाते हैं। इसके साथ ही कई बार रात में ट्रिपिंग की समस्या भी सामने आती है। हालांकि ट्रिपिंग की समस्या पांच से दस
मिनट की ही रहती है। गंभीर समस्या लो वॉल्टेज की है। लोगों की मांग है कि इस समस्या को दूर किया जाए।

ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या
इन्द्रपुरी और राजीव नगर में रहने वाले लोगों की मुख्य समस्या ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की है। पिछले कई दिन से लगातार रात में ट्रिपिंग हो रही है। जिससे लोगों की नींद में खलल पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि रात में अक्सर एक घंटे तक ट्रिपिंग होती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है लेकिन कुछ हो नहीं रहा है। लोगों को डर रहता है कि लगातार होने वाली ट्रिपिंग के चलते कही उनके घरों के टीवी, फ्रि ज, एसी कूलर आदि न खराब हो जाएं। यहां कई लोग रात में फ्रि ज तक बंद कर देते हैं।

इस तरह हुई ट्रिपिंग
दीघा में रहने वाले लोगों ने बताया कि बुधवार रात 11.25 पर लाइट गई और 1 बजकर 10 मिनट पर आई। इसके बाद 10 मिनट बाद फिर लाइट चली गई, जो 1.30 पर आई। 15 मिनट बाद फिर से लाइट चली गई, जो रात 2 बजे आई। यह तो एक दिन की तस्वीर रही, लेकिन पिछले पंद्रह दिन से इस एरिया में यही समस्या आ रही है।