- कोर्ट और सार्वजनिक स्थलों का हुआ सेनिटेशन

PATNA :

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पटना नगर निगम के सभी अंचलों में सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों एवं परिसरों में कीटनाशक का छिड़काव कर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जहां बड़ी तादाद में भीड़ जुटती है, वहां अगले आदेश तक नियमित रूप से पटना नगर निगम द्वारा डिसइंफेक्शन ड्राइव चलाया जाएगा। इसके साथ ही पटना नगर निगम की तरफ से लोगों को संक्रमण से बचने के लिए अवेयर भी किया जा रहा है।

कंकड़बाग अंचल- इस अंचल के मीठापुर बस स्टैंड में पटना नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टैंड में खड़ी सभी निजी एवं सरकारी बसों के अंदर एवं बाहर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया। इसके अलावा परिसर में अवस्थित सभी ठेलों, यात्री प्रतिक्षालय एवं कार्यालय में केमिकल से साफ-सफाई की गई।

पाटलिपुत्र अंचल - इसके अंतर्गत मुख्य न्यायाधीश आवास परिसर में स्थित गेस्ट हाउस, कलेक्ट्रेट ऑफिस एवं अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय में सेनिटेशन ड्राइव चलाया गया।

बांकीपुर अंचल- इस अंचल के सिविल कोर्ट परिसर एवं अजीमाबाद अंचल अंतर्गत बालिका-बालक संरक्षण गृह, एसडीओ कार्यालय, डिप्टी एसपी कार्यालय, गायघाट गोलंबर एवं आलमगंज थाना में दवा का छिड़काव किया गया।

पटना सिटी अंचल- रामदेव महतो सामुदायिक भवन, हितैषी पुस्तकालय, चौक थाना, मालसलामी थाना को भी सेनिटाइज किया गया। इस दौरान सफाई कर्मी सुरक्षा उपकरणों से लैस थे। सभी कर्मियों को निगम द्वारा रेनकोर्ट, बूट, मास्क एवं ग्लवज उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही, नाला उड़ाही का कार्य कर रहे मजदूरों को भी सफाई निरीक्षकों द्वारा शिफ्ट के दौरान बीच-बीच में साबुन एवं पानी से हाथ साफ करवाया गया।