पटना ब्‍यूरो। कैथोलिक चर्च, पादरी की हवेली स्थित महागिरजाघर में पुण्य बृहस्पतिपर पुरे भक्ति भाव से मनाया गया।
येसु मसीह के पुन:रुत्थान महापर्व (ईस्टर) से पूर्व पडऩेवाला बृहस्पतिवार पुण्य इसलिये कहलाता है, क्योंकि यह दिवस यहूदी जाति के पास्का भोज का पावन दिवस है। यहूदी जाति में जन्म लेने के कारण येसु मसीह ने भी अपनी मृत्यु से पूर्व पडऩेवाले बृहस्पतिवार को अपने शिष्यों के साथ भोजन कर इस अवसर पर शिष्यों के पैर धोए तथा सम्पूर्ण विश्व के समक्ष युगयुगान्तर के लिये सच्चे बड़प्पन की एक नई एवं क्रांतिकारी शिक्षा प्रस्तुत की.विशेष प्रार्थना में 12 शिष्यो (चेलो) का पैर धुलाई रहा पल्ली पुरोहित फादर प्रवीण लोबो ने किया। विशेष प्रार्थना में पल्ली परिषद के महासचिव डा। विक्टर अलफोंस, बसिल लकरा,अल्पसंख्याक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक, अभिषेक पैट्रिक, पूजा एंन शर्मा,विक्टर अलफोंस, जॉर्ज पीटर, साइमन पीटर, कांता अलफोंस, रिचर्ड रंजन , एडवर्ड अल्फोंस, चार्ल्स अल्फोंस, अल्बर्ट, चाल्र्स अलफोंस, रिचर्ड रंजन अभिषेक क्लिट्स सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।