पटना (ब्यूरो)। रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इस बार गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भीड़ पर 53 कैमरों से नजर रखी जाएगी। शाम ढलते ही 136 एलइडी मेटल लाइट, 112 पोल लाइट और 15 हाईमास्ट लाइट से गांधी मैदान का कोना-कोना रोशन रहेगा। कार्यक्रम देखने वालों के लिए सभी गेट खुले रखे जाएंगे। समारोह स्थल से भीड़ छंटने तक सेक्टर मजिस्ट्रेट, सब सेक्टर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बल नहीं निकलेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने 'रावण वधÓ कार्यक्रम के अवसर पर प्रशासनिक इंतजाम का जायजा लिया। इस मौके पर आईजी राकेश राठी, जिलाधिकारी डॉ। चंद्रशेखर ङ्क्षसह, एसएसपी मनवजीत ङ्क्षसह ढिल्लों, नगर आयुक्त अनिमेष परासर के अलावा सभी विभागों पदाधिकारी उपस्थित थे।

वाच टावर से भीड़ पर नजर
रावण दहन कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान के सभी गेट पर वाच टावर से पुलिस और दंडाधिकारी भीड़ पर नजर रखेंगे। बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे की सु²ढ़ सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आयुक्त ने बैरिकेङ्क्षडग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी डॉ। चंद्रशेखर ङ्क्षसह ने बताया कि आठ वाच टावरों से भी भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। सात एम्बुलेंस सभी आवश्यक दवाओं एवं मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेगा।