PATNA : सुलतानगंज थाना के घघा घाट स्थित पेयजल आपूर्ति बो¨रग का मोटर जल जाने के कारण वार्ड 49 एवं 51 के दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में पेयजल संकट गहरा गया है। इन इलाकों के लोग मंगलवार को आसपास की समरसेबल बो¨रग एवं निगम के टैंडर से पानी ढोते दिखे। गंगा किनारे बसी आबादी ने अपनी जरूरत के लिए गंगा से पानी ढोया। बंद बो¨रग के बगल में नवनिर्मित बो¨रग भी चालू नहीं होने से पेयजल की समस्या पहले से ही गंभीर बनी है.स्थानीय पार्षद सीमा वर्मा ने बताया कि घघा घाट बो¨रग का मोटर सोमवार की दोपहर अचानक जल गया। इसे बुधवार को बदल कर बो¨रग चालू कर देने की बात जल पर्षद अभियंता ने कही है। उन्होंने कहा कि यह बो¨रग काफी पुरानी है। एक महीने में नयी बो¨रग चालू कर इससे नागरिकों को पानी दिया जाएगा।

स्थानीय नागरिक गणेश कुमार, संजय, विमला देवी आदि ने बताया कि बो¨रग खराब होने के कारण चौरसिया भवन, देवी स्थान, मलेरिया ऑफिस, भगीरथी लेन, बक्सरिया टोला, ग्वालटोली, खानमिर्जा, नीमतल, बंगला पर, गुदरी गली, नौघरवा लेन, गरऊआ टोला, मिश्री टोला समेत अन्य इलाकों में पेयजल संकट गहराया है।