-शनिवार को भी होगी राजधानी में झमाझम बारिश

PATNA : मध्य प्रदेश में चक्रवात उठने के कारण शुक्रवार को राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। प्रदेश में गरज-तड़क के साथ बारिश होने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान से लेकर पाकिस्तान तक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने की उम्मीद है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में चक्रवाती हवाओं के चलने के कारण प्रदेश में बारिश के आसार बन गए हैं। बिहार में शुक्रवार व शनिवार को बारिश के आसार हैं। जबकि रविवार से मौसम में सुधार होने के संकेत हैं। जबकि बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 1.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जबकि गया में 4.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। भागलपुर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।