-आईजीआईसी के नए भवन का उद्घाटन करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सुनाई मां की स्मृतियां

PATNA: सैटरडे को सीएम नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (आईजीआईसी) के नए भवन का भी वीडियो कांफ्रें¨सग से उद्घाटन किया। जिसमें नीतीश ने अपनी मां से जुड़ी स्मृतियां साझा की। उन्होंने कहा कि दस वर्ष पहले मां के इलाज के लिए आईजीआईसी आते थे। मां भर्ती थीं। इलाज डॉ एसएन मिश्रा की देखरेख में हो रहा था। डॉ मिश्रा काफी कम उम्र में ही दिवंगत हो गए। सीएम ने कहा कि डॉ मिश्रा ने बताया था कि इस भवन से सटे पुराना भवन भी आईजीआईसी को मिला था। वहां भी वे लोग इलाज की व्यवस्था कराना चाहते थे। मैंने उन्हें परामर्श दिया कि इसकी बड़ी जरूरत है, बड़ा भवन बनवाइए। लंबी अविध से इस भवन का निर्माण चल रहा था, चलिए अब बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने परामर्श दिया कि संभव हो तो स्वास्थ्य विभाग का निगम इसकी देखरेख करे।

बापू कलादीर्घा का भी लोकार्पण

सीएम ने कहा कि पटना म्यूजियम को भी हम बेहतर करेंगे। इस पर भी काम शुरू होगा। बिहार संग्रहालय को पटना संग्रहालय से भूमिगत मार्ग से जोड़ा जाना है। अच्छा होता इसका भी प्रस्ताव आज ले आते। सीएम ने बापू सभागार परिसर में बने बापू कलादीर्घा का भी लोकार्पण किया। बापू से जुड़ी कलाकृति के साथ-साथ मिथिला पें¨टग्स भी इस दीर्घा में दिखेगी। पटना सिटी में बने प्रकाश पुंज भवन का भी उन्होंने लोकार्पण किया।