पटना(ब्यूरो)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी डॉ। चंद्रशेखर ङ्क्षसह ने सोमवार को पंचायत उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि उपचुनाव के लिए नौ मई तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 10 से 12 मई नामांकन पत्र की जांच होगी। 15 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 25 मई को मतदान एवं 27 मई को मतगणना होगी। जिनका वोटर आइकार्ड नहीं बना है या जिनके पास यह नहीं है वे 16 में से किसी भी एक दस्तावेज के आधार पर मतदान कर सकेंगे।

इन प्रमाणपत्रों के आधार पर भी कर सकेंगे मतदान
1-आधार कार्ड
2- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
3- श्रम मंत्रालय योजना के तहत जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड
4- एमएनआरईजीएस (मनरेगा) के रोजगार गारंटी योजना के अधीन जारी फोटोयुक्त जाब कार्ड
5- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत भारत के महापंजीयक (आरजीआई) से जारी स्मार्ट कार्ड
6-बैंकों/डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक
7- आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)
8- राज्य/केंद्र सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
9. ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस
10- सांसदों/विधायकों/पार्षदों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र
11- फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र
12- सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र
13- फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस
14- पासपोर्ट
15- फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज (पट्टा, रजिस्ट्रीकृत केवाला इत्यादि)
16-मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था का शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी/विद्यार्थी का फोटोयुक्त पहचान पत्र

दस्तावेजों की मूल प्रति लाना जरूरी
डीएम ने कहा कि ये दस्तावेज मूल प्रति होने पर ही मान्य होंगे। फोटो कापी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी। उपरोक्त दस्तावेजों में अगर कोई परिवार के मुखिया के नाम से हो तो उसे भी परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए स्वीकार किया जाएगा, बशर्ते सभी साथ आएं एवं उस दस्तावेज के आधार पर उनकी पहचान संभव हो।


मामूली गड़बडिय़ों को करें नजरअंदाज
डीएम ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र में निर्वाचक के नाम, पिता/माता/पति का नाम, ङ्क्षलग, आयु या पता से संबंधित प्रविष्टियों में मामूली अथवा साधारण विसंगतियों को पीठासीन पदाधिकारी नजरअंदाज करके मतदान की अनुमति दें। आयोग के इस निर्णय से निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।