पटना ब्‍यूरो। सुगम साहित्य संचार समिति द्वारा स्व। राम निवास शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय नाट्योत्सव का आयोजन पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर रंग मार्च स्टूडियो की ओर से किया गया। पटना द्वारा यूरेका द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत हिन्दी नाटक 'मंजरी का मंचन किया गया। ये नाटक स्त्री के जीवन को चित्रित करता है। पीढ़ी दर पीढ़ी औरतों के ऊपर हो रहे अत्याचार की कथा है। मंजरी इन्ही औरतों में से एक है जो घरेलू हिंसा का शिकार होती है और अपना मानसिक संतुलन खो बैठती है। यूरेका ने अपने एकल अभिनय से एक स्त्री की भावनाओ को बेहद आत्मीयता और भावपूर्ण व्यक्त किया।