PATNA :

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना एयरपोर्ट पर कामकाज महिलाओं के हवाले कर दिया गया। एटीसी टावर की कमान चंचला कुमारी और उनकी साथी महिला एटीसी अधिकारियों ने संभाली। वहीं सीएनएस, टेक्निकल अनुभाग की कमान भी महिला अधिकारियों ने संभाला। इस मौके पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया पटना ब्रांच की ओर से 'कल्याणमयी' द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ होली मिलन का भी आयोजन किया गया। कल्याणमयी की पटना एयरपोर्ट ब्रांच की अध्यक्षा रंजना नेगी ने महिला दिवस पर 'तनावरहित जीवन जीने की कला' के बारे में महिलाओं को जानकारी देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मधु सिंह को आमंत्रित किया गया। उन्होंने महिला जीवन के कई आयामों की चर्चा की। उन्होंने बताया की तनावरहित जीवन जीने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की महिला अधिकारी, कर्मचारी और कल्याणमयी के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।