पटना(ब्यूरो)। गंगा दशहरा के अवसर पर 30 मई को कंगन घाट पर आयोजित होने वाले महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान और गंगा महाआरती होगी। इसकी तैयारी में जुटी गंगा सेवा दल समन्वय समिति द्वारा रविवार को कंगन घाट पर कुश्ती और कबड्डी का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी ने गंगा में शाही स्नान किया।

जड़ी बूटियों के तैयार लेप लगा कर सभी ने भक्तों ने स्नान किया

संस्थापक अध्यक्ष डा। राजीव गंगौल, राजेश शुक्ल टिल्लू, सुजीत कुमार कसेरा ने बताया कि हल्दी, शहद, दूध, अखरोट, पिस्ता, बादाम, चंदन समेत 15 से अधिक जड़ी बूटियों के तैयार लेप लगा कर सभी ने भक्तों ने स्नान किया। आयोजन में पूर्व क्रिकेटर श्रवण गोप, सेवानिवृत डीएसपी विजय यादव, मनोज कुमार अठधरा, भोला गुप्ता, भूषण खत्री, अजय केसरी, पप्पू पटेल, बम शंकर प्रसाद, प्रमोद केसरी, शिवम पटेल समेत अन्य सक्रिय रहे।