पटना ब्‍यूरो। कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगर टोली गली में रविवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने बीच सड़क पर 25 वर्षीय आशु उर्फ विशाल कुमार की गोलियों से भून डाला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी नाला रोड की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही कदमकुआं पुलिस और टाउन डीएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया। युवक के पीठ और सिर में गोली मारी गई थी। घटनास्थल से पुलिस को एक मैग्जीन, चार गोली और खोखा मिला।
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के राजापुर पुल स्थित इंदिरा नगर निवासी आशु किसी काम से रविवार को लंगर टोली आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह अपने किसी दोस्त के साथ घर से निकला था। दोपहर दो बजे वह पैदल ही लंगर टोली गली से आगे बढ़ रहा था। इसी बीच, पीछे से बाइक सवार तीन अपराधी पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अपराधियों ने बाइक रोकी और पिस्टल से आशु पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जब तक लोग गोली की आवाज सुनकर जुटते तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। लोगों ने देखा कि सड़क किनारे एक युवक गिरा हुआ है, जो खून से लथपथ है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। भागने के दौरान अपराधियों के पिस्टल का एक मैग्जीन, चार गोली घटनास्थल पर ही गिर गया। पुलिस ने मैग्जीन, गोली और खोखा को जब्त कर लिया है। घटना की सूचना पाकर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में पुरानी दुश्मनी में हत्या की बात सामने आ रही है। टाउन डीएसपी ने बताया कि छानबीन में पता चला कि आशु स्मैक का सेवन भी करता था। उसके खिलाफ लूट और एक मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है। कोतवाली थाना पुलिस से संपर्क कर संबंधित केस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी और अन्य बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।