पटना (ब्यूरो)। घटना की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पहुंच गए। मुख्य सड़क जाम कर लोगों ने हंगामा किया। वाहनों का परिचालन बाधित हो गया। आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा। अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन किया।
ठेला चलाता था मुस्तकीम
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज मदरसा गली निवासी मोहम्मद आलमगीर के पुत्र 22 वर्षीय मोहम्मद मुस्तकीम के रूप में हुई है। यह रसोई गैस सिलेंडर पहुंचने वाला ठेला चलाता था। युवक दो दोस्तों के साथ सड़क से गुजर रहा था। अचानक यह दमकल की चपेट में आ गया। पहिया से सिर कुचल जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार हुए दमकल चालक की खोज जारी है। दमकल प्रकाशपर्व पर तैनाती के लिए पटना से पटना सिटी आ रही थी। वार्ड 67 के पार्षद मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल ने बताया कि मृतक के स्वजन को तत्काल सहायता राशि दी गई है। प्रक्रिया पूरी तक दुर्घटना में मृत के परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा.