पटना ब्‍यूरो । दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शुक्रवार को टिकट की जांच करने के दौरान रहे टीटीई देवेश कुमार पर ईयरफोन बेचने वाले युवक दीपक कुमार झा ने चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया था। घटना की जांच सीसीटीवी फुटेज की गई और जांच टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और कई बिंदुओं पर पुलिस द्वारा छानबीन के बाद यह पता चला कि चाकू से हमला करने वाला युवक एक वेंडर है, जो ट्रेन में ईयरफोन बेचने का काम किया करता है
-पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
रेल एसपी अमृतेंदु ्रशेखर ठाकुर ने पीसी कर जानकारी दी कि पटना जंक्शन पर टीटीई को चाकू मारने वाला युवक दीपक कुमार झा को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की उम्र 21 साल बताई जा रही है। रेल एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से कांड में प्रयुक्त किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.
-युवक ने किया अपना जुर्म कबूल
रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपी से सभी मामलों में पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक दीपक कुमार झा का पूर्व का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि टीटीई देवेश कुमार पर आखिर दीपक कुमार झा ने क्यों और किस परिस्थिति में चाकू से हमला किया। इसकी भी पूरी जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट रेल प्रशासन को सौंपी जाएगी।
-टीटीई भी संदेह के घेरे में
शुक्रवार को टीटीई के ऊपर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के इंजन के पास हमला हुआ उस स्थान पर सीसीटीवी कवरेज एरिया से बाहर है। रेल एसपी से सवाल करने पर उन्होंने बताया कि देवेश कुमार से जांच के क्रम में पता चला कि आज से 7 साल पहले भी वेंडर दीपक कुमार झा और टीटीई देवेश कुमार के बीच लड़ाई हुई थी। अभी दीपक कुमार की उम्र 21 साल है इस हिसाब से सात साल पहले वेंडर दीपक कुमार की उम्र 13-14 वर्ष रही होगी। 14 वर्ष के नाबालिग लड़के ने टीटीई से कितनी लड़ाई करेगा? रिपोर्टर द्वारा पूछने पर रेल एसपी ने कहा कि जैसे टीटीई देवेश के बयान के आधार पर अपनी बात कह रहा हूं। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की बीच जांच की जाएगी जिस के बाद रिपोर्ट रेल प्रशासन को सौंपी जाएगी।