साइंस मॉडल व पोस्टर पेंटिंग सम्मानित

कॉम्प्लेक्स के प्रेसिडेंट डॉ। राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि चीफ गेस्ट के रूप में सीबीएसई बिहार-झारखंड रीजनल डायरेक्टर आरएस शर्मा व डीएवी के रीजनल डायरेक्टर जयंत के कुलकर्णी स्कूलों, साइंस मॉडल व पोस्टर पेंटिंग को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर सहोदया कॉप्लेक्स के सभी मेंबर्स शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सहोदया की ओर से प्रत्येक वर्ष साइंस मॉडल के साथ कई इवेंट भी कराने की योजना है।

मॉडल के साथ 1500 स्टूडेंट्स

कॉम्प्लेक्स के सेक्रेटरी सीपी सिंह ने बताया कि स्टेट भर से इस प्रदर्शनी में 101 स्कूल शामिल हुए थे। इसके अलावा 1500 स्टूडेंट्स अपने मॉडल के साथ शामिल हुए थे। साइंस मॉडल प्रदर्शनी में बिहार से 15 मॉडलों को चुना गया है। वहीं, पोस्टर प्रदर्शनी में भी 15 स्कूलों को सेलेक्ट किया गया है। सेलेक्ट साइंस मॉडल व पोस्टर को रेडिएंट इंटरनेशनल हाई स्कूल में सम्मानित किया जाएगा।

Science model category

1. बाल्डविन एकेडमी, पटना

2. डीपीएस, पटना

3. रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना

4. ज्ञान निकेतन, पटना

5. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल, मनेर

6. विद्या निकेतन गल्र्स हाई स्कूल, पटना

7. सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना

8. ईस्ट एंड वेस्ट हाईस्कूल, पटना

9. सेंट कैरेंस हाईस्कूल, पटना

10. डीएवी, एचएफसी, बरौनी

11. डीएवी, बिहार शरीफ

12. पटना दून पब्लिक स्कूल, पटना

13. डीएवी, मुजफ्फरपुर

14. बीडी पब्लिक स्कूल, पटना

15. सरस्वती शिशु मंदिर, औरंगाबाद

Poster category

1. सेंट मैरी हाई स्कूल,पटना

2. ज्ञानोदय गुरुकूल, पटना

3. डीएवी, लखीसराय

4. डॉ। जीएल दत्ता डीएवी, पटना

5. ओपेन माइंड बिरला स्कूल, दानापुर

6. साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, मनेर

7. बिशप स्कॉट गल्र्स स्कूल, पटना

8. लीड् एशियन स्कूल, पटना

9. इंटरनेशनल हाई स्कूल, पटना

10. मे फ्लावर हाई स्कूल, पटना

11. डीएवी, शास्त्रीनगर, पटना

12. सीएस डीएवी स्कूल, मोतीहारी

13. स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग, पटना

14. इंफैंट जीसेस स्कूल, पटना सिटी

15. सन फ्लावर स्कूल, बेगूसराय

National News inextlive from India News Desk