-उप्र पावर कारपोरेशन की एमडी अपर्णा यू के निर्देश पर सभी डिवीजनों के अधिशाषी अभियंता व एसडीओ की अगुवाई में एक साथ चलेगा अभियान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बिजली के छोटे से लेकर बड़े बकाएदारों के खिलाफ रविवार को व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। खास बात है कि अभियान सिटी के सातों डिवीजनों में उप्र पावर कारपोरेशन की एमडी अपर्णा यू के निर्देश पर एक साथ एक ही समय पर किया जाएगा। दस हजार से ऊपर से बड़े बकाएदारों से वसूली की जाएगी। यदि मौके पर बकाए का भुगतान नहीं किया जाता है तो अधिशाषी अभियंता व संबंधित एरिया के एसडीओ द्वारा कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की जाएगी।

बकाएदारों पर ऐसे कसेगा शिकंजा

-एक अप्रैल 2019 से पहले से लेकर अब तक बकाए नहीं जमा करने वालों से बकाए की वसूली की जाएगी।

-सिटी के टैगोर टाउन, कल्याणी देवी, करेलाबाग, रामबाग, बमरौली, नैनी व म्योहॉल डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले एरिया में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अभियान चलाया जाएगा।

-अभियान के दौरान किसी भी प्रकार के बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद रहेगी।

- एक-एक सब स्टेशन के अन्तर्गत एक-एक दरोगा व दो-दो सिपाही अभियान में शामिल रहेंगे।

-कारपोरेशन की एमडी अपर्णा यू द्वारा एक डिवीजन में कम से कम 250 बकाएदारों का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है।

-इससे कम कनेक्शन काटने पर संबंधित सब स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

वर्जन

बकाएदारों के खिलाफ रविवार को पूरे प्रदेश में एक ही समय पर अभियान चलाया जाएगा। सुरक्षा के लिए एसएसपी ने फोर्स देने का आश्वासन दिया है।

अनूप सिन्हा, अधिशाषी अभियंता म्योहाल डिवीजन

एक डिवीजन में कम से कम 250 बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। अभियान सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलाया जाएगा।

चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ पावर हाउस