- सर्राफा बाजार से शहर के मुख्य बाजारों में निकाली रैली

-आंदोलनकारियों ने कचहरी में दिया डीएम को दिया ज्ञापन

Meerut : एक्साइज के विरोध में सर्राफा कारोबारियों द्वारा निकाली गई बाइक रैली से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। दिल्ली रोड सहित शहर के मुख्य रास्तों पर मुसाफिर काफी समय तक जाम के झाम से जूझते रहे। बामुश्किल करीब एक घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर आवागमन सुचारू किया।

ये रहा रैली का रूट

बाइक रैली सर्राफा बाजार महादेव मंदिर से शुरू होकर घंटाघर, केसर गंज, सदर बाजार, बांबे बाजार, शिव चौक, आबूलेन, बेगम ब्रिज, पीएल शर्मा रोड से होती हुई डीएम ऑफिस पहुंची।

कई जगह जाम

शहर में मुख्य रूप से घंटाघर चौराहा, सदर बाजार और कचहरी रोड पर बाइक रैली से जाम लगा। जिसमें मुसाफिरों को काफी-काफी देर तक जाम में खडे़ रहना पड़ा। गर्मी अधिक होने के चलते मुसाफिर जाम में पसीने पोंछते नजर आए।

डीएम को दिया ज्ञापन

रैली के रूप में सैंकड़ों कारोबारी करीब दो बजे डीएम ऑफिस पहुंचे और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए कारोबारियों ने वित्त मंत्री के पुतले को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद कारोबारियों ने वित्त मंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें एक्साइज ड्यूटी तत्काल हटाने की मांग की गई।

बाइक रैली का मकसद विरोध प्रदर्शन के साथ बाजारों को चेक करना भी था। रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण निकाली गई।

-सर्वेश कुमार सर्राफ, महामंत्री बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन

------------