- एसएसपी से मिलने पहुंचे मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स

- नेहरू चिकित्सालय के सामने खड़ी बाइक्स पर है चोरों का निशाना

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाइक चोरों का आतंक फैलता जा रहा है। तीन दिनों के भीतर दो मेडिकल स्टूडेंट्स की बाइक कैंपस से उठ चुकी है। प्रिंसिपल ऑफिस के सामने से बाइक चोरी होने पर छात्रों ने एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार को एसएसपी आवास पहुंचे छात्रों ने बाइक चोरों के गैंग का खुलासा करने की मांग उठाई। छात्रों ने बताया कि सुरक्षा के अभाव में कैंपस से वाहन उठ जाते हैं। एसएसपी ने एसओ गुलरिहा को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

निशाने पर नेहरू चिकित्सालय

बीआरडी मेडिकल कॉलेज का नेहरू चिकित्सालय भी बाइक चोरों के निशाने पर है। वार्ड में एडमिट मरीजों के तीमारदारों की बाइक चुराकर चोर फरार हो जाते हैं। मेडिकल कॉलेज से जुड़े लोगों का कहना है कि हर माह आधा दर्जन बाइक चोरी हो जाती हैं। शिकायत करने पर पुलिस जांच पड़ताल करती रहती है। लेकिन नतीजा सामने नहीं आ पाता है। दो दिन पहले चोरों ने मेडिकल छात्र की बाइक चुरा ली थी। छात्रों ने एसएसपी को बताया कि एक सर्विसिंग सेंटर पर उनकी गाड़ी धुलने गई थी। एक हफ्ते में सर्विस सेंटर पर जाने वाली दो बाइक गायब हो चुकी हैं। आशंका जताई जा रही है कि सर्विसिंग सेंटर के आसपास एक्टिव चोरों का गैंग लोगों की बाइक पर नजर रख रहा है। मौका पाकर वह वाहन गायब कर देता है।

यह बरतें सावधानी

- मेडिकल कॉलेज कैंपस में इधर-उधर बाइक न खड़ी करें।

- मेन गेट पर बने साइकिल स्टैंड में बाइक खड़ी करके टोकन लें।

- बाइक में डबल लॉक लगवाएं, चेन लगाकर अलग से ताला बंद करें।

- कैंपस में घूम रहे संदिग्धों के बारे में पुलिस को जानकारी दें।

वर्जन

बाइक चोरी के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। कैंपस में चोरी रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

- ओमहरि बाजपेयी, एसएचओ, गुलरिहा