patna@inext.co.in
PATNA : अगर आपके पास पैशन प्रो बाइक है तो सजग हो जाइए। आपकी बाइक कभी भी चोरी हो सकती है। पटना के जो वाहन चोर हैं वो लोग सिर्फ पैशन प्रो ही चुरा रहे है। क्योंकि इसका लॉक आसानी से खोल लेते हैं। इसका खुलासा खुद बाइक चोरों ने किया है। दरअसल, कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पलक झपकते ही वाहन चुराकर भाग जाते हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 9 बाइक और दो स्कूटी भी जब्त किया है। पुलिस वाहन नंबरों को ट्रेस कर रही है और उसके मालिकों को फोनकर इसकी सूचना दे रही है। वाहन जब्त होने के बाद जिसकी बाइक चोरी हुई है वो लोग थाने पहुंचकर अपनी बाइक की तलाश में लगे हुए हैं।

पल भर में ही कर देते हैं गायब
आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी की बाइक के साथ-साथ 5 मास्टर की भी बरामद हुआ है। एसएचओ रमाशंकर ने बताया कि ये लोग इसी मास्टर की से पैशन प्रो बाइक चुराते
हैं। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने उनकी चाबी लेकर एक पैशन प्रो गाड़ी के लॉक खोला तो महज 40 सेकंड में ही खुल गया। यह देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए।

गोलू है मास्टर माइंड
पुलिस ने जिस गिरोह का पर्दाफाश किया है उसका मास्टर माइंड गोलू है। इसके साथ ही इसके टीम में राहुल, मंथन, रोहित, विशाल, मो. रिजवान, आतिश, मो. वसीम शामिल हैं। ये सभी लोग कमला नेहरू और दानापुर के रहने वाले हैं।

हर दिन 2 बाइक का टारगेट
गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि दिनभर का अपना टारगेट सेट करके चलते थे। ये लोग सुबह 10 बजे घर से तैयार होकर निकलते थे और सभी लोग एक जगह इकट्ठा होते थे। वहां से ये लोग प्लानिंग के बाद शहर में जोड़ा में निकलते थे। इसके बाद मास्टर-की से गाड़ी चुराकर वहां से भाग जाते थे।

1 बाइक पर मिलता था 3 हजार
गैंग में सदस्यों को एक गाड़ी चुराने पर तीन हजार रुपए मिलता है। गैंग का मास्टर माइंड उन्हें ये रुपया तब देता था जब बाइक कोई खरीद लेता था। अगर बाइक नहीं बिकती थी तो इन्हें रुपए नहीं मिलते हैं। गाड़ी नहीं बिकने पर अपने घर में खड़ी कर देते थे।

7 से 10 हजार में होता था सौदा
चोरी होने के बाद बाइक जब गोलू के पास आती थी तब वो मार्केट में ग्राहक ढूढऩे के लिए एक टीम लगाता था। गोलू ने बताया कि पटना और दूसरे शहरों में भी गाड़ी बेच देते थे। गाड़ी का सौदा 7 हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक में तय होता था। ग्राहक नहीं मिलने पर कम दामों में बेच देते थे।

महंगे शौक और गर्लफ्रेंड पर खर्च
आरोपियों ने बताया कि बाइक चोरी के बाद जो रुपए मिलते थे उसे ये लोग घर पर नहीं देते थे। इस रुपए को ये लोग महंगे मोबाइल, महंगे होटल और गर्लफ्रेंड को घुमाने और गिफ्ट देने में खर्च करते थे।

काफी दिनों से ये गिरोह सक्रिय था। मुखबिर सूचना पर ये लोग वाहन चुराते थे। आरोपियों से लगातर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।
मनु महाराज, एसएसपी पटना

संजलि को जिंदा जलाकर दी थी योगेश ने जान

 

Crime News inextlive from Crime News Desk