- 21 को होगा आयोजन, ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

- कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से शुरू होगी साइकिल रैली

Meerut : केएल इंटरनेशनल स्कूल प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकाथन का असर सिटी के लोगों में देखने को मिलने लगा है। हर कोई अपने परिचितों और अपने दोस्तों से बस यही सवाल कर रहा है क्या आपने बाइकाथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया क्या? जी हां, अब उन लोगों के बाइकाथन में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का ज्यादा वक्त नहीं बचा है। जल्दी कीजिए, इस बार चूक गए तो आपको अगले साल तक वेट करना पड़ेगा। गौरतलब है कि बाइकाथन 21 दिसंबर को कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा। इस बार भी बाइकाथन के बाद कल्चरल एक्टीविटी के साथ डिफ्रेंट प्राइजेज भी दिए जाएंगे।

मची बाइकाथन की धूम

बाइकाथन सीजन सिक्स की धूम पूर्रे शहर में जोरों पर है। हर कोई साइकिल के इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड है। 6 साल के बच्चे से लेकर 20 साल के जवान और 65 साल के यूथफुल बुजुर्ग हर कोई 21 दिसंबर का वेट करने लगा है। लोगों का बाइकाथन का क्रेज देखकर साफ तौर पर जाहिर होता है कि कि वो इसके लिए किस तरह की तैयारी कर रहे होंगे। 21 दिसंबर यानी संडे को अपना फंडे बनाने के लिए हर कोई तैयारी में जुट गया है।

यहां से गुजरेगी रैली

अपने संडे को फंडे बनाने के लिए बाइकॉथन सीजन-6 में शामिल होने के लिए जल्द से जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वो करा लें। इस रैली रूट कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से शुरू होगा। जो मेरठ कॉलेज, पुलिस ऑफिस, महिला थाना, विक्टोरिया पार्क, मंगल पांडे नगर, मिमेंहेंस हॉस्पिटल, गढ़ रोड, तेजगढ़ी चौराहा, कृष्णा प्लाजा, यूनिवर्सिटी रोड, जेल चुंगी, एलआईसी बिल्डिंग कमिश्नरी चौक, मवाना स्टैंड होते हुए रैली दोबारा स्टेडियम वापस आएगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी

अगर आप रजिस्ट्रेशन के लिए बाहर काउंटर्स पर जाने की जहमत नहीं उठाने चाहते हैं, तो कोई बात नहीं। इस बार बाइकॉथन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फैसिलिटी भी प्रोवाइड की गई है। इसके लिए www.द्बठ्ठद्ग3ह्लद्यद्ब1द्ग.ष्श्रद्व/ढ्डद्बद्मद्गड्डह्लद्धश्रठ्ठ पर रजिस्टर कर सकते हैं। पूरी सिटी में रजिस्ट्रेशन के लिए 8 काउंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा आई नेक्स्ट/दैनिक जागरण ऑफिस में भी रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे।

बॉक्स

रेस नहीं यह रैली है

रैली में पार्टिसिपेट करने वाले पार्टिसिपेंट्स यह समझ लें कि यह एक रैली है। इसमें हार और जीत के कोई माएने नहीं हैं। सारा खेल सिर्फ रैली में शामिल होने का है। जिसमें आप सभी को दिए गए रूट पर धीरे-धीरे साइकिल चलानी है। लकी ड्रॉ और विनर्स के नाम पूरी रैली खत्म होने के बाद कलेक्ट किए गए कूपन से निकाले जाएंगे। इसलिए आगे जाने की होड़ की बजाए आराम से अपनी रैली कंप्लीट करें।

ये हैं सहयोगी

इस इवेंट के को-प्रेजेंटर अंसल हाउसिंग है। वहीं सहयोगी के तौर पर सिंडीकेट बैंक, भाग्यश्री हॉस्पिटल, मेलास अल्ट्रा, पराग, प्रेम हॉस्पिटल, फ्लारिश प्लाईवुड, मौलिक चैटरूम हैं।

इन सेंटर्स पर ले सकते हैं रजिस्ट्रेशन फॉर्म

1. Paal book depot delhi road rithani।

2. Arjun book depot baghpat road।

3. Ghar bus stand book stall।

4. Gupta confectionery near MEERUT college ।

5. Discovery stall P.V.S Mall।

6. Dainik jagran office Mohkampur Delhi road

7. Dainik jagran office Saket

8. Raj book depot P.L Sharma Road

9. K.L। International School, Jagriti Vihar