और क्या कहती है ऑक्सफैम की रिपोर्ट
ऑक्सफैम की रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स मेक्सिको के कार्लोस स्लिम भी अगर रोजाना एक मिलियन खर्च करें, तो उनकी संपत्ति भी 220 सालों तक चलेगी. वहीं, वॉरेन बफेट के लिए भी कुछ ऐसी ही है. बफेट भी अगर उसी दर से खर्च करें तो उन्हें भी अपना अकाउंट खाली करने में 169 साल लग जाएंगे.  

मंदी के बाद बढ़ी बिलेनियर्स की संख्या
रिपोर्ट पर गौर करें तो मंदी के बाद से अब तक दुनिया में बिलेनियर्स की संख्या दोगुनी हो चुकी है. जानकारी है कि मार्च 2009 में 793 अरबपति थे. यह ग्राफ  मार्च 2014 में बढ़कर 1645 अरबपतियों पर पहुंच गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बिल गेट्स हर दिन करीब 11.5 मिलियन डॉलर तो सिर्फ ब्याज के रुपये में ही कमाते हैं.

अरबपतियों और आबादी की संपत्ति के बीच असमानता
वहीं अगर असमानता की बात करें तो दुनिया के सबसे धनी 85 लोगों की संपत्ति दुनिया की कुल आधी आबादी की संपत्ति के बराबर है. बिल गेट्स और वॉरेन बफेट दोनों ही चैरिटेबल संस्थाओँ के माध्यम से अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करते हैं. गौरतलब है कि गेट्स बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन चलाते हैं, जिसे 2014 में बफेट से ही करीब तीन अरब अमेरिकी डॉलर का डोनेशन मिला है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk