दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी के 'बिन में फेंक' अभियान को मिल रहा सपोर्ट

सड़क पर फेंके गये कूड़े की फोटो लोगों ने शेयर की

VARANASI

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी के 'बिन में फेंक' अभियान को शहर की पब्लिक खूब सपोर्ट कर रही है। लोगों ने सड़क पर फेंके गये कूड़े की फोटो शेयर की और कहा कि शहर की सफाई हमारी भी जिम्मेदारी है। साथ ही नवाबगंज मार्केट के दुकानदारों ने कूड़े को डस्टबिन में ही डालने की शपथ ली। किसी भी स्थिति में शहर को गंदा नहीं करने का भरोसा दिलाया। जरूरत पड़ने पर खुद ही डस्टबिन की व्यवस्था करने की बात कही।

नहीं दिखती डस्टबिन

दुर्गाकुंड के नवाबगंज बाजार में सिर्फ दो ही डस्टबिन हैं, जबकि नगर निगम की ओर से छह लगाई गए थे। बाजार में पर्याप्त डस्टबिन न होने से दुकानों से निकले वाले कूड़े सड़कों पर ही फेंक दिये जाते हैं। क्षेत्र में जनरल स्टोर, मिठाई, किराना, गारमेंट, ज्वेलरी, बर्तन की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रहती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी द्वारा जागरूक करने पर लोगों ने 'बिन में फेंक' अभियान का सपोर्ट किया और डस्टबिन में ही कूड़ा फेंकने की बात कही। इसी तरह चौक स्थित ठठेरी बाजार में डस्टबिन नहीं है। अधिकतर लोग इधर-उधर ही कूड़ा डाल देते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।