Market rate से ज्यादा कीमत

कंज्यूमर्स का कहना है कि गैस एजेंसीज वाले टेस्टेड व बेहतर क्वालिटी के नाम पर चूल्हा की ज्यादा कीमत वसूल रहे हैैं। मार्कट में चूल्हे की कीमत गैस एजेंसी से करीब 300 से 500 रुपए सस्ती है। यही वजह है कि कंज्यूमर्स एजेंसी से चूल्हा लेना प्रिफर नहीं कर रहे हैं।

---

मैैंने इंडेन गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था। मेरा नंबर भी आ गया। जब एजेंसी में गई तो वहां बिना चूल्हा के कनेक्शन देने से साफ इंकार कर दिया गया। इससे मेरी प्रॉब्लम बढ़ गई है।

अरुणा कुमारी, जुगसलाई

मैनें कुछ दिनों पहले एचपी का कनेक्शन लिया था। एजेंसी वाले बिना चूल्हा के कनेक्शन देने से साफ इंकार कर रहे थे। कनेक्शन तो लेना ही था, इसलिए मजबूरी में मुझे एजेंसी से ही चूल्हा भी खरीदना पड़ा।

मंजीत कौर, हाउसावाइफ

हम इंडेन द्वारा ऑथराइज्ड चूल्हा ही बेचते हैं। अगर कंज्यूमर चूल्हा का बिल दिखाता है तो फिर उसे चूल्हा नहीं दिया जाता है। बिल नहीं देने वालों को ही चूल्हा लेने के लिए कहा जाता है।

श्रवण काबरा, इंडेन गैस, जुगसलाई