-23.36 लाख रुपए की एक्साइज ड्यूटी चोरी कर बिहार ले जाई जा रही थी शराब

बरेली :

फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान वेडनसडे को हरियाणा ब्रांड की शराब पकड़ ली. शराब हरियाणा से ट्रक से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक की जब तलाशी ली तो 588 पेटी हरियाणा मार्का क्रेजी रोमियो देशी शराब मिली.

मुखबिर ने दी सूचना

मीरगंज सीओ आलोक कुमार अग्रहरि को अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना मिली. इस पर उन्होंने तुरंत टोल प्लाजा पर टीम को अलर्ट कर दिया. टीम ने रामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवा लिया और ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया गाड़ी में रजाई और तकिया भरी हुई हैं. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें हरियाणा ब्रांड की शराब भरी हुई मिली. पुलिस ने शराब के कागज मांगे तो ड्राइवर के पास नहीं थे. इसके बाद पुलिस गाड़ी और उसके ड्राइवर को थाने ले गई. पूछताछ में ड्राइवर ने खुद को गाड़ी मालिक बताते हुई अपना नाम देवेन्द्र व हेल्पर ने अपना नाम अनिल निवासी हिसार हरियाणा बताया. उसने बताया कि वह शराब राजकोट हिसार हरियाणा से भर कर पटना जा रहा था. उसे एक चक्कर लगाने के दस हजार रुपए मिलते हैं. पुलिस ने ट्रक में 588 पेटी में 5080 लीटर शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार 23 लाख 36 हजार 9 सौ 48 रुपए की एक्साइज ड्यूटी की चोरी करके शराब ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.