-एवियन इंफ्लूएंजा वायरस की जांच के लिए पक्षियों के सैंपल लिए, भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हाई सिक्यूरिटी एनीमल डिसीज को भेजे सैंपल

KANPUR: दिल्ली में बर्ड फ्लू की आहट से कानपुर में भी अलर्ट जारी हो गया है। संडे को कानपुर जू में डॉक्टर्स ने आठ प्रजातियों के पक्षियों के ब्लड सैंपल लिए। इसके अलावा नौ तरह के पक्षियों के बीट सैंपल भी लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हाई सिक्यूरिटी एनीमल डिसीज को भेजा गया है। जू के डॉक्टर यूसी श्रीवास्तव के मुताबिक एच5एन1 वायरस वॉटर बर्ड्स में फैलता है लेकिन जू में हजारों की संख्या में पक्षी है। इसलिए खास एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि डॉक्ट र्स की टीम ने जंगल फाउल, बतख, ग्रेलेग गूज, पैलीकन व सारस क्रेन पक्षियों के ब्लड सैंपल लिए हैं। इसके अलावा पक्षियों के बाड़ों में काम करने वाले कीपर्स को भी एहतियातन मास्क पहनने के लिए दिया गया है। साथ ही पक्षियों के बाड़े में दवा के छिड़काव व बीमार पक्षियों की निगरानी भी की जा रही है।