राज (2002)
बिपाशा बसु ने फिल्म अजनबी से डेब्यु तो किया था, लेकिन इस मूवी में वह सपोर्टिंग रोल में थीं. साल 2002 में आई हॉरर मूवी राज से बिपाशा बसु को पहचान मिली. उन्होंने पहली लीड रोल के तौर पर हॉरर मूवी को चुना और आज उनके ऊपर हॉरर क्वीन का टैग लग गया. हालांकि इस फिल्म में बिपाशा ने बहुत ही दमदार एक्टिंग की थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

राज 3 (2012)
बिपाशा ने अपने करियर में और भी कई फिल्में की हैं, लेकिन उनकी असली पहचान हॉरर मूवी से ही मिली है. 2012 में आई फिल्म राज 3 में बिपाशा ने एक बार फिर अपने हॉरर लुक से लोगों को डरने के लिये मजबूर किया. यह फिल्म बहुत ही डरावनी थी और इसमें बिपाशा ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. इसके बाद सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी एक और हॉरर फिल्म 'आत्मा' में बिपाशा बसु ने दर्शकों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया. इस फिल्म में जिस तरह से एक बच्ची का डरावना लुक दिखाया गया, वह काफी अद्भुत है.

 

क्रिएचर 3D
साल 2014 में विक्रम भट्ट द्वारा बनाई गई स्पेशल 3D फिल्म 'क्रिएचर 3D' में बिपाशा बसु ने दर्शकों को चौंका दिया. हालांकि यह फिल्म भी बहुत डरावनी थी, लेकिन इसमें भूत-प्रेत की जगह एक अजीब जीव को फिल्माया गया. वहीं अभी हाल ही में 2015 के शुरुआत में बिपाशा एक बार फिर अपने हॉरर टैगलाइन के तहत 'अलोन' मूवी में नजर आयेंगी. फिलहाल यह मूवी अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन इसका ट्रेलर देखकर डरावनेपन का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk