अक्षय कुमार बॉलीवुड के अगले मनोज कुमार तो नहीं,इन फिल्‍मों से ऐसा ही लगता है

1 . 'एयरलिफ्ट' :

इस साल जनवरी के महीने में अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक ऐसे व्यापारी की भूमिका निभाई है, जो कुवैत-इराक जंग में फंसे एक लाख 70 हजार भारतीयों को भारत लाने के लिए अपने परिवार और जायदाद, किसी भी चीज की परवाह नहीं करता। इस फिल्म में अक्षय कई बार अपनी धरती और देश प्रेम की बातें करते नजर आते हैं।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के अगले मनोज कुमार तो नहीं,इन फिल्‍मों से ऐसा ही लगता है

2 . 'रुस्तम' :

2016, यानी इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम'। फिल्म में अक्षय कुमार ने नेवी कमांडर की भूमिका निभाई है। फिल्म में दो पहलुओं को दिखाया गया है। एक तो इस कमांडर की बीवी की बेवफाई और दूसरा देशभक्ति का रंग। फिल्म में अक्षय कुमार तिरंगे को सलामी देते भी नजर आते हैं। देखा जाए तो इस साल ये दूसरा मौका है, जब अक्षय को देशभक्ति के रंग में रंगे हुए दर्शकों ने देखा।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के अगले मनोज कुमार तो नहीं,इन फिल्‍मों से ऐसा ही लगता है

3 . 'बेबी' :

इससे पहले पिछले साल पर गौर करें तो 2015 में अक्षय की फिल्म 'बेबी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई। इस भूमिका में देश के गद्दारों को जमकर सबक सिखाया। इस फिल्म में भी वह जबरदस्त तरीके से देशप्रेम की भावना से भरे नजर आए। लोगों ने उनको और उनकी इस फिल्म, दोनों को खूब पसंद भी किया।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के अगले मनोज कुमार तो नहीं,इन फिल्‍मों से ऐसा ही लगता है

4 . 'गब्बर इज बैक' :

बीते ही साल, यानी 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने प्रोफेसर का किरदार निभाया। इस किरदार में वह  सिस्टम को बदलने की जिम्मेदारी लेते हैं और सभी भ्रष्ट अफसरों को सबक भी सिखाते हैं।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के अगले मनोज कुमार तो नहीं,इन फिल्‍मों से ऐसा ही लगता है

5 . 'हॉलीडे' :

इससे पहले 2014 में अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलीडे' रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय ने एक फौजी का किरदार निभाया। इस किरदार में वह खुफिया मिशन पर रहकर, ढूंढ़-ढूंढ़ कर देश के दुश्मनों को खत्म करने की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने इस फिल्म में विराट बक्शी का किरदार निभाया। ये वह विराट बक्शी है जो पूरी तरह से देशभक्ति के रंग मे रंगा हुआ है।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के अगले मनोज कुमार तो नहीं,इन फिल्‍मों से ऐसा ही लगता है

6 . 'स्पेशल 26' :

फिल्म 'स्पेशल 26' में अक्षय कुमार सीबीआई के झूठे अधिकारी बनकर भ्रष्ट और अमीर राजनेताओं व व्यापारियों के काले धन को ठिकाने लगाते हैं। फिल्म में देश और देशवासियों के हित में वह ऐसे अमीरों के चंगुल से काले धन को छुड़वाते हैं, जिनके पास इसका कोई मोल नहीं। देशहित में निभाए उनके इस किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk