यमन के बच्चे ने मुंबई से जमाए पांव
मुकेश अंबानी का जन्म यमन के अदन शहर में हुआ था. ये धीरूभाई अंबानी और कोकिला बेन के बड़े बेटे व अनिल अंबानी के बड़े भाई हैं. एक भाई के अलावा इनकी दो बहनें भी हैं, दीप्ति सालगोआंकर और नीना कोठारी. ये पूरा अंबानी परिवार मुंबई के भूलेश्वर में दो बेडरूम के मॉडेस्ट अपार्टमेंट में 1970 तक रहा. उसके बाद धीरूभाई अंबानी ने कोलाबा में 14 फ्लोर वाला अपार्टमेंट ब्लॉक खरीदा, जिसका नाम था 'Sea Wind'. यहां हाल ही में अब तक मुकेश और अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ अलग-अलग फ्लोर्स पर रहे हैं. मुकेश्ा अंबानी ने अपने भाई अनिल अंबानी के साथ मुंबई के पैडर रोड पर स्थित हिल ग्रैंज हाईस्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी की. यहीं पर इनके बेहद करीबी सहयोगी आनंद जैन भी इनके क्लासमेट रहे हैं. इसके बाद इन्होंने कैमिकल इंजीनियरिंग में BE की डिग्री माटुंगा के इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी से ली. उसके बाद मुकेश्ा अंबानी ने MBA करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनीवर्सिटी ज्वाइन की, लेकिन इसी बीच इनके पिता ने रिलायंस इंडस्ट्री की स्थापना की. इसको देखते हुए मुकेश ने MBA के अपने कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया. इसके बाद मुकेश अंबानी की शादी नीता अंबानी के साथ हुई. अब इनके दो बेटे (अनंत और आकाश) और एक बेटी (ईशा) है. फिलहाल मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ दुनिया की सबसे महंगी 27 मंजिला इमारत (मुंबई में) में रहते हैं. इनके इस आशियाने का नाम है एंटीलिया, जिसकी कीमत है 1 अरब यूएस डॉलर.   

कुछ ऐसे बढ़े कदम तरक्की की ओर
Reliance Retail Ltd. और इसकी अन्य शाखाएं भारत की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी है. 2014 में फोर्ब्स पत्रिका ने मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में 36वीं रैंक पर गिना था. 2010 में ये फोर्ब्स की लिस्ट में 68 ऐसे लोगों के बीच गिने गए थे. 2013 में ये भारत के सबसे अमीर आदमी और एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी घोषित किए गए. अभी फिलहाल इन्हें 23.6 अरब डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया का 19वां सबसे अमीर आदमी गिना जाता है. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपनी स्थिति को अभी भी बरकरार रखा है. रिलायंस के जरिए इन्होंने IPL के दौरान मुंबई इंडियंस टीम की फ्रैंचाइजी भी ली. 2012 में फोर्ब्स ने इनको दुनिया में सबसे अमीर स्पोर्ट्स ओनर के रूप में भी गिना. वह बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्पोरेशन और इंटरनेशनल एडवाइज़री बोर्ड ऑफ काउंसिल के भी सदस्य हैं. इसके अलावा मुकेश भारत के लीडिंग बिजनेस स्कूल्स में से एक बंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के भी चेयरमैन थे.  

नीता अंबानी को सौंपा रिलायंस फाउंडेशन का कार्यभार
अभी फिलहाल अंबानी की उत्तराधिकार योजना का कार्य प्रगति पर है. बीते साल जून में इन्होंने अपनी पत्नी नीता को बोर्ड ऑफ रिलायंस में शामिल किया, जबकि उनके US से शिक्षा प्राप्त करके लौटे दो बच्चे आकाश्ा और ईशा ने टेलीकॉम और रिटेल यूनिट्स के बोर्ड को ज्वाइन किया. नीता अंबानी इनके रिलायंस फाउंडेशन (इनका अपना NGO, जिसको खुद मुकेश्ा अंबानी डोनेट करते हैं.) की पूरी तरह से देख-रेख करती हैं. अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीता अंबानी के इसी रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मुंबई में शुरू किए गए अस्पताल का उद्घाटन भी किया. आपको बता दें कि मीडिया चैनल नेटवर्क 18 का संचालन भी रिलायंस की ओर से ही किया जाता है. इसके अलावा टेलीविजन चैनल CNBC, TV 18 और CNN-IBN भी रिलायंस की ही देन हैं. सिर्फ इतना ही नहीं फोर्ब्स इंडिया पत्रिका भी रिलायंस की ओर से ही प्रकाशित की जाती है.

यमन में पैदा हुए,दुनिया के सबसे महंगे घर के मालिक हैं यह इंडियन बिजनेसमैन

जब मुकेश अंबानी पर दर्ज हुई FIR

फरवरी 2014 में केजी बेसिन से प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण में कथित अनियमितताओं को लेकर मुकेश अंबानी के खिलाफ एक FIR भी फाइल करवाई गई. कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से गैस कीमतों को लेकर खड़े हुए विवाद के मद्देनजर ये FIR फाइल करवाई गई थी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों से गैस कीमतों पर खड़े विवाद को लेकर अपने रुख को स्पष्ट करने के लिए कहा. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मुकेश्ा अंबानी पर सीधा निशाना साधा.        

Hindi News from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk