'Undertrial' : कॉमेडियन एक्टर सीरियस रोल में
निर्देशक अजीज़ खान की 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'Undertrial' में राजपाल यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिला. फिल्म भले बड़े पर्दे पर ज्यादा धमाल न मचा पाई हो, लेकिन फिल्म की कहानी और उसमें राजपाल यादव के किरदार को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. राजपाल यादव इस फिल्म में एक फैक्ट्री वर्कर बने हैं, जिसका नाम है सागर. सागर अपनी पड़ोसन से शादी कर लेता है. उसके बाद दोनों की तीन बेटियां होती हैं. बेटियां जैसे-जैसे बड़ी होती हैं, सागर की पत्नी यानी बेटियों की मां सागर को अपनी ही बेटियों का यौन शोषण करने के आरोप में जेल में डलवा देती है. बेटियों से बलात्कार करने के जुर्म में इस पिता (राजपाल यादव) को सजा हो जाती है. इसका केस कुछ ऐसा फंसता है कि बड़े से बड़ा वकील भी हार मान जाता है. बड़ी मशक्कत के बाद एक खास वीडियो के सहारे वो खुद को बेकसूर साबित कर पाता है.

'Bhopal: A Prayer for Rain' : हॉलीवुड की पहली फिल्म  
फिल्म Bhopal: A Prayer for Rain आधारित है भोपाल में हुई गैस त्रासदी पर. हॉलीवुड पर आधारित इस फिल्म की कहानी घूमती है एक रिक्शापुलर दिलीप के इर्द-गिर्द. इस रिक्शेवाले का जबरदस्त किरदार निभाया है राजपाल यादव ने. सबको हमेशा गुदगुदाने वाले राजपाल यादव को दिलीप के नाम से इस हॉलीवुड मूवी में गंभीर अभिनय करता देख दर्शक चौंके जरूर, लेकिन उनकी खूब सराहना की. फिल्म में दिलीप यूनियन कार्बाइड का डेली वेज वर्कर है. हालांकि दिलीप के अलावा हजारों वर्कर इस कंपनी में काम करते हुये अपनी जिंदगी काट रहे हैं, लेकिन तभी लोकल जर्नलिस्ट मोटवानी (केल पेन) कंपनी की सिक्योरिटी नॉर्मस को लेकर कुछ सवाल खड़े करती हैं. मोटवानी का एक बेस्ट फ्रेंड, जोकि कंपनी में काम करता था उसकी जहर की वजह से मौत हो जाती है, लेकिन मोटवानी इस समस्या पर अपनी आवाज नहीं खड़ी कर पाती. फिलहाल मोटवानी के अलावा कंपनी का सेफ्टी ऑफिसर (ज्वॉय सेन गुप्ता) भी अपने सुपरवाइजर्स को भविष्य में होने वाले इस खतरे से अवगत कराता है. इस पूरे गैस कांड में जिस व्यक्ति की अहम भूमिका रही, वह था वॉरेन एंडरसन (मार्टिन शेन), लेकिन भारतीय दर्शकों समेत विदेश में भी राजपाल यादव के किरदार को काफी प्रशंसा मिली.

birthday special: राजपाल यादव की 2 फिल्‍में,एक में जरा भी कॉमेडी नहीं दूसरी बॉलीवुड की नहीं

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk